सुंदर पिचाई ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, ‘गूगल थीम वाली बर्फी प्लेट’ ने जीता लोगों का दिल
Diwali 2025: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस दिवाली पर अपने अंदाज में शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अनोखी तस्वीर साझा की, जिसमें पारंपरिक मिठाई ‘बर्फी’ को गूगल के लोगो के रंगों में सजाया गया था.
Google CEO Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस दिवाली पर अपने अंदाज में शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अनोखी तस्वीर साझा की, जिसमें पारंपरिक मिठाई ‘बर्फी’ को गूगल के लोगो के रंगों में सजाया गया था. लाल, पीली, हरी और नीली रंग की बर्फियों से बना यह प्लेट डिजाइन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
पिचाई ने तस्वीर के साथ मजाकिया अंदाज में लिखा, “Obviously this is the only way we serve the barfi in my house.” यानी, “हमारे घर में बर्फी इसी तरह परोसी जाती है.” उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपकी दिवाली रोशनी, खुशियों और आपकी पसंदीदा मिठाइयों से भरी हो चाहे वे गूगल थीम की हों या नहीं!”
इस तस्वीर में रंग-बिरंगी बर्फी के साथ-साथ सुंदर रंगोली, गेंदे के फूल, लड्डू और काजू कतली से सजी थालियां भी दिख रहीं थीं. यह दृश्य भारतीय परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम प्रस्तुत कर रहा था. पोस्ट पर देखते ही देखते हजारों लाइक और कमेंट आने लगे. यूज़र्स ने पिचाई की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें ‘इनोवेटिव सीईओ’ कहा और कई लोगों ने “हैप्पी दिवाली सुंदर पिचाई” लिखकर शुभकामनाएं दीं.
गूगल सर्च पर दिवाली का खास सरप्राइज
इसी बीच गूगल ने भी अपने यूजर्स के लिए दिवाली पर एक विशेष अनुभव जोड़ा है. जब कोई यूजर्स गूगल पर “Diwali” सर्च करता है, तो स्क्रीन के दाईं ओर एक खूबसूरत लकड़ी के मंदिर का एनिमेशन दिखाई देता है. इसमें देवी लक्ष्मी स्वर्ण आसन पर विराजमान हैं. यूजर्स जब सुनहरे पक्षियों या सजावटी तत्वों पर क्लिक करते हैं, तो स्क्रीन पर फूल, मिठाइयां और दीपों की वर्षा होती है, जो अंत में रंगीन आतिशबाजी के दृश्य में बदल जाती है.
यह एनिमेशन दिवाली के आध्यात्मिक अर्थ को दर्शाता है, क्योंकि यह लक्ष्मी पूजन पर केंद्रित है जो दिवाली की रात किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. इस वर्चुअल मंदिर में कई स्तरों वाली संरचना, गुंबदनुमा छतें, सुनहरी घाटियां, जलते दीपक और अर्पण की थालियां दिखाई देती हैं. इसे नारंगी, पीले और काले रंगों की कलात्मक पृष्ठभूमि में सजाया गया है. सुंदर पिचाई और गूगल दोनों ने अपने-अपने अंदाज़ में इस बार दिवाली की भावना को तकनीक और परंपरा के संगम से मनाया है, जिससे त्योहार की खुशियां डिजिटल दुनिया में भी जगमगाने लगी हैं.
और पढ़ें
- Ola CEO भाविश अग्रवाल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, बेंगलुरु में कर्मचारी की मौत से मचा हड़कंप
- बंपर बोनस! दिवाली पर शख्स ने स्टॉफ को बांट दी 51 लग्जरी कारें, खुद अपने हाथ से दी चाबी
- Petrol Diesel Price: दिवाली पर को पेट्रोल-डीजल के रेट देखकर चौक जाएंगे आप, जानें आज कितने का मिल रहा है तेल