बजट 2026 से पहले शेयर मार्केट डाउन! इन सेक्टर पर निवेशकों की नजर, क्या हैं एक्सपर्ट की राय?
बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक आम बजट 2026 के इंतजार में है, इस वजह से ऐसा हो रहा है.
बजट 2026 के शुरू होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी, उससे पहले सुगबुगाहट बढ़ गई है. इस बार का बजट इसलिए भी खास है क्योंकि इसे रविवार को पेश किया जा रहा है. हालांकि बजट से पहले शेयर बाजार के निवेशकों की धड़कने बढ़ गी है.
शेयर बाजार में फिलहाल गिरावट का माहौल है. माना जा रहा है कि निवेशक बजट से पहले शेयरों को खरीदने में काफी सोच रहे हैं. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कौन से शेयर महंगे और कौन सस्ते हो सकते हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बजट के बाद शेयर बाजार में उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट राय लेना जरूरी है.
वेट एंड वॉच की नीति पर निवेशक
शेयर बाजार में मंगलवार को काफी उथल-पुथल देखने को मिला. सेंसेक्स 83,627.69 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 25,732.30 के स्तर पर पहुंच गया. दोनों में कुछ अंकों की गिरावट देखी गई. हालांकि इससे एक दिन पहले 1000 अंकों की रिकवरी देखी गई थी. ऐसे में निवेशक काफी सतर्क हैं. देश में बजट पेश होने से पहले निवेशक काफी गंभीर रहते हैं और कोई भी शेयर खरीदने से पहले ‘वेट एंड वॉच’ की नीति अपनाते हैं. जिसका मतलब है कि अभी बाजार इसलिए भी डाउन है क्योंकि निवेशक फिलहाल हर शेयरों को अच्छे से समझ रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर बजट पेश होने से पहले के पुराने चार साल का डेटा देखे तो हर बार जनवरी में गिरावट देखी गई है.
निवेशकों को इन सेक्टर्स पर ध्यान देने की जरूरत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी बाजार में उतना हलचल नहीं है क्योंकि निवेशक बजट का इंतजार कर रहे हैं. उनका मानना है कि जैसे ही किसी खास सेक्टर्स के बारे में बजट में घोषणा होती है तो उस सेक्टर में तुरंत बूम आएगा. एक एक्सपर्ट के मुताबिक दुनिया में चल रहे तनाव के बीच निवेशकों को इंफ्रा शेयर और डिफेंस के शेयरों पर नजर रखनी चाहिए. इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और खेती और बैंकिंग के सेक्टर भी टॉप पर बने हुए हैं. हालांकि निवेशकों को बजट के शोर में आकर निवेश करना महंगा पड़ सकता है.