आज बढ़ेगा खर्च या मिलेगी बड़ी राहत, चेक करें हफ्ते के पहले दिन कितने बदल गए 1 लीटर तेल के रेट

24 नवंबर 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं. देश के प्रमुख शहरों में ईंधन के दाम स्थिर दिखे, जिससे आम लोगों को राहत मिली है. जानें आज आपके शहर में क्या है रेट.

X
Babli Rautela

देशभर में पेट्रोल और डीजल के रेट हर रोज सुबह छह बजे अपडेट होते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और डॉलर रुपये के उतार चढ़ाव का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ता है. आम आदमी की जेब इसी ईंधन पर निर्भर रहती है क्योंकि रोजमर्रा का हर काम इससे जुड़ा हुआ है. ऐसे में रोज सुबह लोग सबसे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें चेक करते हैं. 

24 नवंबर 2025 को भी तेल कंपनियों ने ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. राहत की बात यह है कि दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है.

आपके शहर में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट

नीचे देश के प्रमुख शहरों में 24 नवंबर के पेट्रोल और डीजल के रेट दिए गए हैं.

शहर पेट्रोल रुपये प्रति लीटर डीजल रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 104.21 92.15
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.34
अहमदाबाद 94.49 90.17
बेंगलुरु 102.92 89.02
हैदराबाद 107.46 95.70
जयपुर 104.72 90.21
लखनऊ 94.69 87.80
पुणे 104.04 90.57
चंडीगढ़ 94.30 82.45
इंदौर 106.48 91.88
पटना 105.58 93.80
सूरत 95.00 89.00
नासिक 95.50 89.50

इन आंकड़ों से साफ है कि हैदराबाद और मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा है जबकि चंडीगढ़ में सबसे सस्ता. डीजल में भी चंडीगढ़ सबसे कम कीमत वाला शहर बना हुआ है.

लंबे समय से स्थिर हैं पेट्रोल और डीजल के रेट

मई 2022 के टैक्स कटौती के बाद से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम भले कभी ऊपर जाते हों और कभी नीचे लेकिन देश में ईंधन के रेट समान बने हुए हैं. इस स्थिरता ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है क्योंकि बजट बनाना आसान हो गया है.

क्यों नहीं बदलते अब रोज पेट्रोल डीजल के रेट

तेल कंपनियां रोज सुबह छह बजे अपडेट तो जारी करती हैं लेकिन बाजार में बदलाव तब ही होता है जब सरकार कोई टैक्स परिवर्तन करे या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में भारी उथल पुथल आए. फिलहाल ऐसा कोई बड़ा उतार चढ़ाव नहीं है. इसी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लंबे समय से एक जैसी बनी हुई हैं.