Budget 2026

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में हुआ बड़ा उलटफेर, अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब और अडानी टॉप-20 से हुए बाहर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में बदलाव के चलते मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं और गौतम अडानी टॉप 20 से बाहर हो गए हैं.

Pinterest
Km Jaya

नई दिल्ली: ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में मंगलवार को एशिया के दो सबसे बड़े उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है. मुकेश अंबानी अब 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं. मंगलवार को उनकी संपत्ति में 2.07 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई.

इस गिरावट के बाद अंबानी की कुल संपत्ति घटकर 99.6 अरब डॉलर रह गई है. दुनिया के अमीरों की सूची में अंबानी फिलहाल 18वें स्थान पर बने हुए हैं. साल 2026 की शुरुआत से अब तक मुकेश अंबानी को कुल 8.12 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को भी इस सूची में झटका लगा है.

गौतम अडानी को कितने का हुआ नुकसान?

मंगलवार को गौतम अडानी की संपत्ति में 520 मिलियन डॉलर की कमी आई. इसके बाद उनकी कुल संपत्ति घटकर 81 अरब डॉलर रह गई है. इस साल अब तक गौतम अडानी को 3.47 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है. अडानी अब दुनिया के टॉप 20 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं. इस गिरावट का असर सिर्फ भारतीय अरबपतियों तक सीमित नहीं रहा. अमेरिका के कई बड़े अरबपतियों को भी मंगलवार को भारी नुकसान हुआ.

एलन मस्क की संपत्ति में कितना गिरावट आया?

एलन मस्क की संपत्ति में 1.26 अरब डॉलर की गिरावट आई, हालांकि वह अब भी इस साल के सबसे बड़े गेनर बने हुए हैं. मस्क की कुल संपत्ति 640 अरब डॉलर आंकी गई है. जेफ बेजोस को 3.34 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, जिससे वह तीसरे स्थान से फिसलकर चौथे स्थान पर आ गए. अब बेजोस की संपत्ति 264 अरब डॉलर रह गई है. लैरी एलिसन को 2.37 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और उनकी कुल संपत्ति 255 अरब डॉलर हो गई है.

और किन-किन लोगों की संपत्ति में हुआ नुकसान?

मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 3.73 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह छठे स्थान पर पहुंच गए. जुकरबर्ग की कुल संपत्ति अब 223 अरब डॉलर है. एनवीडिया प्रमुख जेनसेन हुआंग को 750 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ और वह 154 अरब डॉलर के साथ नौवें स्थान पर हैं. 10वें स्थान पर वॉरेन बफेट की संपत्ति 924 मिलियन डॉलर घटकर 149 अरब डॉलर रह गई है.

फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट सातवें स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति 848 मिलियन डॉलर घटकर 207 अरब डॉलर हो गई है.  स्टीव बाल्मर को भी 2.08 अरब डॉलर का झटका लगा है. अब इनकी संपत्ति 164 अरब डॉलर रह गई है.

इनकी लोगों की संपत्ति में हुई बढ़ोत्तरी

इस बीच दुनिया दूसरे सबसे लैरी पेज की संपत्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं सर्गेई ब्रिन अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इनका दौलत और रुतबा दोनों बढ़ा है अब इनके पास 255 अरब डॉलर का नेटवर्थ है.