Bihar Assembly Elections 2025

'पैसा आपका...,फायदा अडाणी का', LIC के अडाणी समूह में 5,000 करोड़ के निवेश पर राहुल गांधी ने कसा तंज

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एलआईसी के निवेश पर सवाल उठाए और सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. उनका इशारा इस ओर था कि जनता के पैसे से संचालित होने वाली संस्था का पैसा निजी समूहों के हित में लगाया जा रहा है.

Imran Khan claims

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा अडानी समूह में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता का पैसा निजी कंपनियों के फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "पैसा आपका, प्रीमियम आपका, पॉलिसी आपकी... सुरक्षा, सुविधा, लाभ अडानी का!" इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एलआईसी के निवेश पर सवाल उठाए और सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. उनका इशारा इस ओर था कि जनता के पैसे से संचालित होने वाली संस्था का पैसा निजी समूहों के हित में लगाया जा रहा है.

अडानी समूह का बड़ा बॉन्ड इश्यू

पिछले हफ्ते, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ), जो भारत की सबसे बड़ी एकीकृत परिवहन कंपनी है, ने घोषणा की थी कि उसने अपने सबसे बड़े घरेलू बॉन्ड इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निवेश में एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी ने विवाद को जन्म दिया है. राहुल गांधी ने इसे जनता के हितों के खिलाफ बताया और सरकार पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.

जनता के पैसे पर सवाल

राहुल गांधी का कहना है कि एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्था, जो लाखों लोगों के प्रीमियम के पैसे से चलती है, उसे जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए. इसके बजाय, उनका दावा है कि इसका पैसा निजी समूहों को लाभ पहुंचाने में इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने इस मुद्दे को उठाकर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए और जनता से इस पर ध्यान देने की अपील की.

India Daily