Gold Silver Price Today: आसमान पहुंचे सोना-चांदी के दाम! ₹1.09 लाख पार हुआ 24K गोल्ड, जानें आज के ताजा रेट

Gold Silver Price Today: भारत में सोना-चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. 15 सितंबर 2025 को 24 कैरेट सोना ₹1,09,707 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,28,008 प्रति किलो तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹1,13,800 और चांदी ₹1,32,000 तक दर्ज की गई है.

Social Media
Babli Rautela

Gold Silver Price Today: भारत में सोना और चांदी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. सोमवार सुबह इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर ₹1,09,707 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव ₹1,28,008 प्रति किलो पहुंच गया. वहीं, दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत ₹1,13,800 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,32,000 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर दर्ज की गई थी.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव ₹1,13,800 और चांदी का भाव ₹1,32,000 प्रति किलो तक पहुंचा. इस साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर 2024 को सोना ₹78,950 प्रति 10 ग्राम था. यानी अब तक इसमें लगभग 44% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, चांदी में करीब 47% का उछाल दर्ज किया गया है.

क्यों बढ़ रही है सोने-चांदी की कीमत?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, वैश्विक मांग और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें इन धातुओं की कीमतें बढ़ा रही हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, 'कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का कारण अमेरिकी आर्थिक आंकड़े हैं, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं.'

मिराए एसेट शेयरखान के प्रवीण सिंह ने कहा कि सोने में सकारात्मक रुख जारी रहेगा, जबकि अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार निवेशक अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर नज़र रखेंगे.

रिलायंस सिक्योरिटीज के जिगर त्रिवेदी ने कहा, 'सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों में चांदी की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, जबकि आपूर्ति सीमित है. यही वजह है कि चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं.'

सोने की कीमत

शुद्धता / धातु