Gold and Silver Rate: 24 से 18 कैरेट तक, सोने की चाल में बड़ा ट्विस्ट! आज के ताजा रेट जानकर चौंक जाएंगे
अब ताजा रेट के अनुसार 24 कैरेट सोना 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 92,100 रुपये और 18 कैरेट सोने का दाम 75,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है.
Gold and Silver Rate: सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. 30 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत में 10 ग्राम पर 660 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि 100 ग्राम सोने की कीमत में 6,600 रुपये का उछाल आया. यह बढ़त ऐसे समय पर हुई जब बीते सप्ताह, यानी 24 जुलाई से 29 जुलाई के बीच सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई थी. उस दौरान 100 ग्राम सोना 25,100 रुपये और 10 ग्राम सोना 2,510 रुपये तक सस्ता हो गया था.
अब ताजा रेट के अनुसार 24 कैरेट सोना 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 92,100 रुपये और 18 कैरेट सोने का दाम 75,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. निवेशकों और ग्राहकों के लिए यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. जानते हैं 31 जुलाई को क्या है सोना-चांदी के दाम.
आज क्या है भारत में सोने का रेट
आज क्या है भारत में सिल्वर का रेट
भारत में कैसे तय होती है सोना और चांदी की कीमत?
भारत में सोना और चांदी की कीमतें हर दिन बदलती रहती हैं, और यह बदलाव कई वजहों पर निर्भर करता है. सबसे अहम भूमिका अंतरराष्ट्रीय बाजार की होती है, खासकर लंदन बुलियन मार्केट और अमेरिका के COMEX की. वहां के भाव को ही भारत में रेफरेंस के रूप में लिया जाता है.इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी कीमतों को प्रभावित करती है.अगर रुपया कमजोर होता है, तो आयात महंगा पड़ता है और सोने की कीमत बढ़ जाती है.
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा लगाई गई इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और अन्य टैक्स भी फाइनल रेट में शामिल होते हैं. देश की प्रमुख संस्था IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) रोजाना सुबह और दोपहर में ज्वैलर्स से रेट लेकर औसत भाव तय करती है. इसी आधार पर देशभर में रेट फिक्स होता है.साथ ही MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर होने वाला वायदा कारोबार और त्योहारी मांग भी सोने-चांदी की कीमतों को ऊपर-नीचे करता है.