menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price: महिला दिवस पर सस्ता हुआ सोना, चांदी ने निकाले आंसू? वुमेन्स डे पर जानें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स

Gold and Silver Price on International Women Day: 8 मार्च 2025 को महिला दिवस के मौके पर सोने और चांदी की कीमतों में उथल-पुथल देखने को मिली है.

Gyanendra Tiwari
Gold and Silver Price: महिला दिवस पर सस्ता हुआ सोना, चांदी ने निकाले आंसू? वुमेन्स डे पर जानें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स
Courtesy: Adobe Stock

Gold and Silver Price on International Women Day: महिला दिवस के खास मौके पर, सोने और चांदी के दामों में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. महिलाओं को समर्पित इस दिन पर सोने की कीमत में कमी देखने को मिली है. यानी सोना सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी (Silver Rate 5th March) के भाव में तेजी देखने को मिली है. आइए जानते हैं आज के ताजे रेट्स और महिला दिवस के मौके पर सोने-चांदी के रेट्स में क्या बदलाव देखने को मिले हैं. 

सोने की कीमतों में क्या बदलाव देखवे को मिला?

आज यानी महिला दिवस ( International Women Day 2025) के मौके पर गोल्ड के रेट्स सस्ते हुए है. महिला दिवस के दिन इंडिया में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोना आज (8 मार्च 2025 महिला दिवस) ₹8,715 प्रति ग्राम पर बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट सोना ₹7,989 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना (जो 999 गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है) ₹6,537 प्रति ग्राम बिक रहा है.  आज यानी 8 मार्च 2025 को सोना प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 10 रुयपे सस्ता हुआ है.

महिला दिवस के मौके पर महंगी हुई चांदी

इंटरनेशनल वुमेन डे के मौके पर एक ओर जहां सोने के दामों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है तो दूसरी ओर चांदी की कीमतों में तेजी आई है. 8 मार्च 2025 को चांदी 100 रुपये महंगी हुई है. आज यानी 8 मार्च को चांदी 99,200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. 

पिछले एक दो महीने से सोने और चांदी के दामों में जो उछाल देखने को मिला है उसने आम लोगों के पहुंच से पीली धातु को दूर कर दिया है.. फरवरी में सोना ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था. हाालंकि, पिछले कुछ दिनों से इनके दामों में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल रही है.