रिलायंस ब्रांड्स के पूर्व MD दर्शन मेहता का हार्ट अटैक से निधन, भारतीयों को कराया था इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स से रूबरू

मेहता के ही नेतृत्व में साल 2007 में रिलायंस ब्रांड लिमिटेड की स्थापना की गई थी जिसने वैलेंटिनो, वर्साचे, अरमानी, बोट्टेगा वेनेटा, कोच, जिमी चू, पॉटरी बार्न, मुजी, ज़ेग्ना और बॉस जैसे अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स की भारत में बिक्री की शुरुआत की.

Sagar Bhardwaj

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के पूर्व सीईओ और प्रबंध निदेशक रहे दर्शन मेहता का बुधवार को 64 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. मेहता को फैशन की दुनिया का दिग्गज कहा जाता था, उन्होंने भारत में लग्जरी फैशन रिटेल के लिए एक ईकोसिस्टम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मेहता के नेतृत्व में हुई थी रिलायंस ब्रांड की शुरुआत

मेहता के ही नेतृत्व में साल 2007 में रिलायंस ब्रांड लिमिटेड की स्थापना की गई थी जिसने वैलेंटिनो, वर्साचे, अरमानी, बोट्टेगा वेनेटा, कोच, जिमी चू, पॉटरी बार्न, मुजी, ज़ेग्ना और बॉस जैसे अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स की भारत में बिक्री की शुरुआत की.

मेहता ने साल 2024 में मैनेजमेंट की भूमिका से इस्तीफा दे दिया था और रिलायंस ग्रुप में सलाहकार की भूमिका निभाने का फैसला किया. वह आरबीएल के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करते रहे और ग्रुप में नई लीडरशिप का मार्गदर्शन करते रहे और साथ ही नए बिजनेस अवसरों की पहचान करने में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे.

चार्टर्ड अकाउंटेंट मेहता रिलायंस इंडस्ट्रीज में शामिल होने से पहले घरेलू परिधान खुदरा कंपनी अरविंद ब्रांड्स लिमिटेड के अध्यक्ष थे. मेहता अपने पीछे अपने परिवार को छोड़ गए हैं.

RAI ने जताया दुख
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया दर्शन मेहता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आरएआई ने ट्वीट कर कहा, 'रिलायंस ब्रांड्स के संस्थापक सीईओ और भारत के लक्जरी रिटेल स्पेस में अग्रणी दर्शन मेहता के निधन से हम बेहद दुखी हैं. दर्शन के विजन ने वैश्विक आइकन को भारतीय अलमारियों तक पहुंचाया और उनके नेतृत्व ने पूरे उद्योग को आकार दिया. उनकी विरासत हर स्टोरफ्रंट और ब्रांड में बनी रहेगी, जिसे उन्होंने जीवंत बनाने में मदद की. उनके परिवार, सहकर्मियों और उनकी बुद्धिमत्ता और गर्मजोशी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना.'

पूरे देश में 700 से ज्यादा स्टोर

रिलायंस ब्रांड्स देश में 700 से ज्यादा स्टोर्स ऑपरेट करता है.  इस कंपनी में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं और इन  स्टोर्स में 85 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स मौजूद हैं.