एलन मस्क बने महादानी, टैक्स बचाने के लिए डोनेट किए टेस्ला के 100 मिलियन डॉलर के शेयर

विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर के रूप में दान करना अमीर लोगों के लिए एक स्मार्ट फाइनेंशियल कदम होता है. इससे चैरिटी को भी पूरा फायदा मिलता है और दानकर्ता को टैक्स में राहत मिलती है.

pinterest
Sagar Bhardwaj

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने साल खत्म होने से ठीक पहले बड़ा चैरिटी डोनेशन किया है. मस्क ने टेस्ला के 2,10,699 शेयर दान किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. यह दान 30 दिसंबर 2025 को किया गया, जिसकी जानकारी अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में दी गई फाइलिंग से सामने आई है.

टैक्स प्लानिंग का हिस्सा

SEC को दी गई जानकारी के अनुसार, यह डोनेशन मस्क की “ईयर-एंड टैक्स प्लानिंग” का हिस्सा है. बड़े निवेशक अक्सर शेयरों के रूप में दान करते हैं, क्योंकि इससे टैक्स में राहत मिलती है. शेयर बेचने पर जहां कैपिटल गेन टैक्स देना पड़ता है, वहीं सीधे चैरिटी को शेयर देने पर यह टैक्स नहीं लगता.

अब भी दुनिया के सबसे अमीर

इतना बड़ा दान करने के बावजूद एलन मस्क की संपत्ति पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, मस्क की कुल नेटवर्थ करीब 726 बिलियन डॉलर है और वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.

पहले भी कर चुके हैं बड़े दान

यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने इतनी बड़ी रकम दान की हो. साल 2024 में उन्होंने करीब 112 मिलियन डॉलर के टेस्ला शेयर चैरिटी को दिए थे. 2022 में अगस्त से दिसंबर के बीच उन्होंने लगभग 1.95 बिलियन डॉलर के शेयर दान किए थे. 2021 में मस्क ने करीब 5.74 बिलियन डॉलर के टेस्ला शेयर अपनी गैर-लाभकारी संस्था मस्क फाउंडेशन को दिए थे.

मस्क फाउंडेशन का उद्देश्य

एलन मस्क की अध्यक्षता वाली मस्क फाउंडेशन कई सामाजिक और तकनीकी क्षेत्रों में काम करती है. फाउंडेशन का मुख्य फोकस सुरक्षित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास, शिक्षा, बच्चों की मदद और मानवता के लिए नई तकनीकों को बढ़ावा देना है.

शेयर डोनेशन क्यों है खास

विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर के रूप में दान करना अमीर लोगों के लिए एक स्मार्ट फाइनेंशियल कदम होता है. इससे चैरिटी को भी पूरा फायदा मिलता है और दानकर्ता को टैक्स में राहत मिलती है.

मस्क का रिकॉर्ड पे पैकेज

गौर करने वाली बात यह भी है कि नवंबर में टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने एलन मस्क के लिए करीब 1 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड पे पैकेज को मंजूरी दी थी. ऐसे में उनका यह चैरिटी डोनेशन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है.