menu-icon
India Daily

'मेलिंडा से तलाक लेना सबसे बड़ी गलती’, पूर्व पत्नी को लेकर बोले बिल गेट्स, कहा- आज भी बहुत दुख और पछतावे में जीता हूं

बिल गेट्स और मेलिंडा ने अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया, लेकिन दोनों अब भी परिवार के लिए एक-दूसरे के साथ अच्छे संबंध बनाए हुए हैं. दोनों के जीवन में नए लोग आ गए हैं.

Gyanendra Tiwari
'मेलिंडा से तलाक लेना सबसे बड़ी गलती’, पूर्व पत्नी को लेकर बोले बिल गेट्स, कहा- आज भी बहुत दुख और पछतावे में जीता हूं
Courtesy: Social Media

Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में एक साक्षात्कार में माना कि उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा से तलाक लेना शायद उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई अन्य गलतियां की हैं, लेकिन तलाक जैसी गलती पर ह सबसे अधिक पछताते हैं.

बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी 27 साल तक चली, लेकिन 2021 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. गेट्स ने कहा कि तलाक के बाद के दो साल उनके और मेलिंडा दोनों के लिए बेहद कठिन थे. हालांकि दोनों अब अपनी-अपनी जिदगी में आगे बढ़ चुके हैं और उन्होंने नए रिश्तों की शुरुआत की है, लेकिन गेट्स ने यह स्वीकार किया कि तलाक का अनुभव उनके लिए अत्यधिक दुखद था.

दोनों बच्चों और पोतों का रखते हैं ख्याल

बिल गेट्स फिलहाल 69 साल की उम्र में पाउला हर्ड को डेट कर रहे हैं, जो Oracle के पूर्व CEO मार्क हर्ड की विधवा हैं. इस बीच, मेलिंडा भी एक नए रिश्ते में हैं. वह फिलिप वॉन को डेट कर रही हैं. दोनों ही अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ अच्छे रिश्तों में हैं, और परिवार के आयोजन में एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं.

गेट्स ने कहा, "मैं अब पहले से ज्यादा खुश हूं, लेकिन तलाक की घटना मेरी सबसे बड़ी गलती है." उन्होंने यह भी बताया कि तलाक से दोनों परिवारों पर असर पड़ा था, लेकिन अब वह अच्छे शर्तों पर हैं.

गेट्स ने यह भी साझा किया कि परिवार और विवाह ने हमेशा उन्हें ‘जमीन से जुड़े रहने’ में मदद की, जबकि उन्होंने Microsoft जैसी बड़ी कंपनी का निर्माण किया. वह मानते हैं कि उनका पारिवारिक जीवन और शादी उनकी सफलता का अहम हिस्सा था.

उन्होंने कहा, "हम अब भी एक साथ परिवार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. हमारे तीन बच्चे और दो पोते-पोती हैं, इसलिए परिवार के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है. हमारे बच्चे अच्छे हैं और उनके मजबूत मूल्य हैं."

क्यों हुआ था बिल गेट्स का तलाक

बिल गेट्स ने 2022 में एक साक्षात्कार में यह स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी पत्नी मेलिंडा को दुख पहुंचाया था, जब वह गेट्स के एक Microsoft कर्मचारी के साथ कथित संबंध को लेकर उनसे भिड़ गईं. मेलिंडा ने यह भी खुलासा किया था कि गेट्स का जेफ्री एपस्टीन के साथ संबंध तलाक का एक महत्वपूर्ण कारण था.