Mercedes Benz ने भारत को दिया तगड़ा झटका, गाड़ियों की कीमतों में जोरदार बढ़ातरी, 12 लाख महंगी हो गई कारें
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कारों की कीमतों में की दो-चरणीय वृद्धि की घोषणा, ग्राहकों को मिलेगा योजना बनाने का समय जर्मन लक्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने समूचे मॉडल लाइनअप के लिए मूल्य वृद्धि की घोषणा की है. यह मूल्य वृद्धि दो चरणों में लागू की जाएगी, जिससे ग्राहकों को अपनी खरीद की योजना बेहतर तरीके से बनाने का समय मिलेगा.
Mercedes Benz: जर्मनी की फेमस कार बनाने वाली कंपनी ने भारत के ऑटो सेक्टर को जोरदार झटका दिया है. हम बात कर रहे हैं मर्सिडीज-बेंज की. जिसने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल कीमतों में अच्छा खासा बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. भारत समेत पूरी दुनिया में मर्सिडीज-बेंज इंडिया की अपनी एक अलग पहचान है. पूरे भारत में कंपनी ने सभी मॉडल की कीमतों को बढ़ा दिया है. हालांकि ये तो वहीं वाली बाच हो गई है कि इस कंपनी के कस्टमर ही अलग हैं. जिनके पास अच्छे खासे पैसे होंगे वहीं इसे खरीद पाएंगे. इसलिए उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. कंपनी ने जो जानकारी शेयर की है उसके अनुसार मर्सिडीज-बेंज भारत में दो चरणों में अपने कारों की कीमत में बदलाव करेगा. ताकि ग्राहकों को तैयारी करने का मौका मिल जाए.
जर्मन लक्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने समूचे मॉडल लाइनअप के लिए मूल्य वृद्धि की घोषणा की है. यह मूल्य वृद्धि दो चरणों में लागू की जाएगी, जिससे ग्राहकों को अपनी खरीद की योजना बेहतर तरीके से बनाने का समय मिलेगा.
दो-चरणीय वृद्धि की घोषणा
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कारों की कीमतों में की दो-चरणीय वृद्धि की घोषणा, ग्राहकों को मिलेगा योजना बनाने का समय जर्मन लक्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने समूचे मॉडल लाइनअप के लिए मूल्य वृद्धि की घोषणा की है. यह मूल्य वृद्धि दो चरणों में लागू की जाएगी, जिससे ग्राहकों को अपनी खरीद की योजना बेहतर तरीके से बनाने का समय मिलेगा.
पहला चरण: 1 जून 2025 से प्रभावी
पहले चरण के अंडर में रेट में बढ़ोतरी 1 जून 2025 से अप्लाई किया जाएगा. सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, ईक्यूएस और मेबैक एस-क्लास जैसे फेमस मॉडलों की कीमतों में ₹90,000 से लेकर ₹12.2 लाख तक बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.
दूसरा चरण: 1 सितंबर 2025 से लागू
दूसरे चरण की बात करें तो कंपनी की पूरी रेंज पर मूल्य संशोधन किया जा रहा है. यह चरण 1 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा. इसमें वाहनों की कीमतों में 1.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जाएगी.
मूल्य वृद्धि के पीछे कारण
कंपनी के अनुसार, बढ़ती इनपुट लागत, वैश्विक आर्थिक दबाव और लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़ोतरी के कारण यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है. दो चरणों में कीमत बढ़ाकर मर्सिडीज-बेंज ग्राहकों को एक पारदर्शी और योजनाबद्ध खरीद प्रक्रिया का अवसर देना चाहती है.
उपभोक्ताओं के लिए असर
मर्सिडीज-बेंज जैसी प्रीमियम कार ब्रांड खरीदने वाले ग्राहक अक्सर अपने वाहनों की खरीद को लंबे समय तक प्लान करते हैं. ऐसे में कंपनी का यह दो-चरणीय फैसला उपभोक्ताओं के लिए सकारात्मक हो सकता है क्योंकि इससे उन्हें वित्तीय योजना बनाने और समय रहते निर्णय लेने में मदद मिलेगी.
जहां एक ओर यह मूल्य वृद्धि ग्राहकों की जेब पर असर डालेगी, वहीं दूसरी ओर मर्सिडीज-बेंज इंडिया का यह रणनीतिक दृष्टिकोण ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया कदम प्रतीत होता है.
और पढ़ें
- Honda CB650R: 'गियर' बदलने के लिए नहीं पड़ेगी क्लच दबाने की जरुरत, लॉन्च हुई E-Clutch वाली सुपर बाइक, वो भी इतनी सस्ती
- Tata Safari से Hyundai Verna तक, इनके होते हुए छू भी नहीं पाएंगे दुश्मन, ये हैं भारत की 10 सबसे फौलादी कारें और उनकी कीमतें
- फेरारी से लेकर लेम्बोर्गिनी तक, भारत-पाकिस्तान जंग के बीच सबसे महंगी सुपरकारें हिमाचल में ही क्यों दिख रही ज्यादा