menu-icon
India Daily

मारुति सुजुकी बलेनो, फ्रॉन्क्स सहित कई मॉडलों पर दे रही है डेढ़ लाख तक का डिस्काउंट, खरीदने की सोच रहे हैं तो लपक लें ऑफर

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडलों पर आकर्षक डिस्काउंट का ऐलान किया है. बलेनो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, इग्निस और XL6 जैसे मॉडलों पर बंपर छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और स्क्रैपेज बोनस जैसे लाभ उपलब्ध हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Maruti Suzuki
Courtesy: x

Maruti Suzuki offering bumper discounts: ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडलों पर आकर्षक डिस्काउंट का ऐलान किया है. यह कदम भारतीय बाजार में बिक्री को और बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. बलेनो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, इग्निस और XL6 जैसे मॉडलों पर बंपर छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और स्क्रैपेज बोनस जैसे लाभ उपलब्ध हैं.

ये ऑफर नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से मिलेंगे, जो स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. मारुति की प्रीमियम MPV XL6, जो नेक्सा आउटलेट्स पर उपलब्ध है, 11.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आती है. इस मॉडल पर 25,000 रुपये तक की कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. 

मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक का आकर्षक ऑफर

मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो, जिसकी कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है इस पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है. AMT वेरिएंट पर 25,000 रुपये की कैश डिस्काउंट और समान स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है. मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है. 

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV पर बड़ा डिस्काउंट

फ्रॉन्क्स, जिसकी शुरुआती कीमत 7.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस पर 88,000 रुपये तक के ऑफर हैं. इसमें 30,000 रुपये तक की नकद छूट शामिल है. यह मॉडल अपनी स्टाइलिश डिजाइन और बलेनो से मिलती-जुलती विशेषताओं के कारण खासा लोकप्रिय है. 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड SUV पर लाभ

2025 मॉडल के साथ अपडेट हुई ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 
11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये और माइल्ड-हाइब्रिड पर 95,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. 

मारुति सुजुकी जिम्नी: ऑफ-रोड के लिए तैयार

5-डोर जिम्नी की कीमत 12.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस पर 1 लाख रुपये की कैश डिस्काउंट मिल रहा है. 

मारुति सुजुकी इग्निस

नेक्सा लाइनअप की सबसे सस्ती कार इग्निस, जिसकी कीमत 5.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस कार पर 60,000 रुपये तक की छूट है. मैनुअल वेरिएंट पर 55,000 रुपये और AMT पर थोड़ा अधिक लाभ मिलेगा. 

मारुति सुजुकी सियाज

हाल ही में बंद हुई सियाज के बचे स्टॉक पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस या 25,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ दिया जा रहा है. इस सेडान की शुरुआती कीमत 9.41 लाख रुपये थी.