EV मार्किट में होगा बड़ा धमाका, भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

कार के दीवानों के लिए एक ऐसी खबर आयी है, जिसने सबको खुश कर दिया है. जल्द ही मारुति सुजुकी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक पारी की शुरुआत करने जा रही है..

@gemsofbabus_ X User
Ashutosh Rai

नई दिल्ली: कार के दीवानों के लिए एक ऐसी खबर आयी है, जिसने सबको खुश कर दिया है. जल्द ही मारुति सुजुकी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक पारी की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी जनवरी, 2026 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 'e Vitara' लॉन्च करेगी. विशेषज्ञों की मानें तो यह ऑटोमोबाइल की दुनिया में मारुती का बड़ा कदम है. इसे एक साल पहले ऑटो एक्सपो नई दिल्ली में शोकेश किया गया था.

एसयूवी 'e Vitara' की खासियत
यह कार एक ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक कार है. इसका डिजाइन भी बिल्कुल नया और अलग है. इसे रग्ड SUV लुक दिया गया है. इसमें मोटा बंपर और बॉडी-क्लैडिंग दी गई है, जो इसे खास बनाने का काम करते हैं. इसके फ्रंट में Y-शेप्ड LED DRLs, शार्प हेडलैम्प्स और आकर्षक कट-क्रीज दी गई है.

साइड प्रोफाल में चंकी व्हील आर्च, मोटी डोर क्लैडिंग और 18-इंच डुअल-टोन एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. पीछे की तरफ रग्ड बंपर और Y-शेप्ड LED टेललैंप्स मिलते हैं.

मारुति 'e Vitara' का इंटीरियर करेगा आकर्षित
मारुति में केबिन बिल्कुल नया दिया गया है. इसका डैशबोर्ड मारुति की किसी भी कार जैसा नहीं है. इसमें डुअल-टोन ब्लैक-टैन थीम दिया गया है. साथ ही नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ज्यादा ग्लॉस ब्लैक फिनिश और सेमी-लेदरिट सीटें दी गई है.

डुअल स्क्रीन सेटअप भी मिलता है, जो केबिन को मॉडर्न और प्रीमियम लुक देने का काम करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी ई विटारा की एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा रहने की उम्मीद है.


परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में भी दमदार
लॉन्च से पहले ही 'e Vitara' का मास प्रोडक्शन गुजरात प्लांट में शुरू हो चुका है. यहां बनी गाड़ियां Pipavav Port के जरिए कई इंटरनेशनल मार्केट्स में एक्सपोर्ट भी की जा रही हैं. परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में भी 'e Vitara' काफी दमदार बताई जा रही है.

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 543 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे बैटरी 0 से 80 पर्सेट तक करीब 50 मिनट में चार्ज हो जाएगी.