menu-icon
India Daily

Land Rover Defender New Edition: रेगिस्तान में भी गरजेगी लग्जरी! लैंड रोवर डिफेंडर ट्रॉफी एडिशन का जलवा; यहां जानिए कीमत और खासियत

यह SUV सिर्फ दिखने में नहीं बल्कि हर चुनौती के लिए तैयार है. इसमें हेवी-ड्यूटी रूफ रैक, ब्लैक डिप्लॉयबल लैडर, साइड पैनियर्स (एक्स्ट्रा स्टोरेज बॉक्स) और स्नॉर्कल सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं ताकि कीचड़, पानी या ऊबड़-खाबड़ रास्तों में भी यह बिना रुके आगे बढ़ सके.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Land Rover Defender New Edition
Courtesy: Pinterest

Land Rover Defender 110 Trophy Edition: अगर आप ऐसी गाड़ी की तलाश में हैं जो लग्जरी के साथ रोमांच का भी स्वाद दे सके, तो लैंड रोवर डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन (Land Rover Defender 110 Trophy Edition) आपके लिए किसी सपने से कम नहीं है. भारत में इसे 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह लिमिटेड एडिशन SUV उस कैमल ट्रॉफी (Camel Trophy) से इंस्पायर है जिसने 1980 के दशक में ऑफ-रोडिंग की परिभाषा बदल दी थी. चाहे रेगिस्तान की तपिश हो, कीचड़ भरे रास्ते हों या बर्फ से ढके पहाड़ -यह डिफेंडर हर टेरेन पर बेजोड़ परफॉर्मेंस देने के लिए बनी है.

लैंड रोवर ने इस एडिशन को केवल एक SUV नहीं, बल्कि “लेजेंड की वापसी” के रूप में पेश किया है. इसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस में वो क्लासिक स्पिरिट झलकती है जो कभी कैमल ट्रॉफी डिफेंडर की पहचान हुआ करती थी. अब इसे आधुनिक तकनीक, जबरदस्त पावर और लक्ज़री फीचर्स के साथ फिर से जिंदा किया गया है. आइए जानते हैं, आखिर क्या है इस एडिशन की खासियत जो इसे बाकी SUVs से अलग बनाती है.

कैमल ट्रॉफी की विरासत से प्रेरित

डिफेंडर ट्रॉफी एडिशन (Defender Trophy Edition) सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक गौरवशाली इतिहास की झलक है. 1980 से 2000 के बीच आयोजित कैमल ट्रॉफी इवेंट को 'The Olympics of 4x4” कहा जाता था, जिसमें लैंड रोवर की गाड़ियां दुनिया के सबसे कठिन इलाकों में अपनी ताकत दिखाती थीं. नई डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन इसी परंपरा को आगे बढ़ाती है, लेकिन अब इसमें आधुनिक तकनीक और परिष्कृत डिजाइन का संगम देखने को मिलता है.

दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस

इस SUV में 3.0-लीटर इनलाइन-6 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 350hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह SUV 0 से 100 km/h की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकेंड में पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 191 km/h है. यह परफॉर्मेंस इसे न सिर्फ पावरफुल बनाता है, बल्कि किसी भी ऑफ-रोड कंडीशन में बेहद भरोसेमंद साथी भी साबित करता है.

स्पेशल एडिशन का एक्सक्लूसिव डिजाइन

डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन को दो शानदार शेड्स-डीप सैंडग्लो यलो और केसविक ग्रीन (Keswick Green) में लॉन्च किया गया है. इसमें ब्लैक रूफ, ब्लैक बोनट और ट्रॉफी एडिशन के स्पेशल डीकल्स दिए गए हैं. साथ ही 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स, ऑल-टेरेन या ऑल-सीजन टायर्स का विकल्प भी मिलता है, जो इसके लुक और स्टेबिलिटी दोनों को बेहतर बनाते हैं.

ऑफ-रोड एडवेंचर के लिए दमदार एक्सेसरीज

यह SUV सिर्फ दिखने में नहीं बल्कि हर चुनौती के लिए तैयार है. इसमें हेवी-ड्यूटी रूफ रैक, ब्लैक डिप्लॉयबल लैडर, साइड पैनियर्स (एक्स्ट्रा स्टोरेज बॉक्स) और स्नॉर्कल सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं ताकि कीचड़, पानी या ऊबड़-खाबड़ रास्तों में भी यह बिना रुके आगे बढ़ सके. ग्राहक चाहें तो इसे मैट प्रोटेक्टिव फिल्म से कस्टमाइज भी कर सकते हैं, जिससे इसकी बॉडी को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है.

इंटीरियर में लग्जरी और लेगेसी का संगम

अंदर झांकते ही इसका केबिन लग्जरी का अहसास कराता है. ईबोनी विंडसर लेदर अपहोल्स्ट्री, एलईडी सिल प्लेट्स पर ट्रॉफी ब्रांडिंग, और डैशबोर्ड पर बॉडी कलर क्रॉसबीम जैसी डिटेलिंग इसे और भी प्रीमियम बनाती है. हर जगह पर ‘ट्रॉफी एडिशन’ की पहचान बारीकी से उकेरी गई है, जो इस SUV को सिर्फ एक वाहन नहीं बल्कि एडवेंचर और एलीगेंस का प्रतीक बनाती है.