Honda Car Discount: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान कारों की बिक्री भी तेजी पर है. होंडा इंडिया ने देश में अपनी लोकप्रिय कारों पर फेस्टिव सीजन के ऑफर पेश किए हैं. बता दें कि अगर आप होंडा की कोई कार खरीदते हैं तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाएगा. कंपनी होंडा अमेज, एलिवेट और सिटी जैसे मॉडलों पर 1.51 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.
बता दें किय ये ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं. इनका लाभ अक्टूबर 2025 तक उठाया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि वेरिएंट और डीलरशिप के आधार पर डिस्काउंट अलग-अलग हो सकता है.
थर्ड जनरेशन की होंडा अमेज पर अक्टूबर 2025 में 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, सेकेंड जनरेशन की होंडा अमेज पर 98,000 रुपये तक का लाभ लिया जा सकता है. होंडा अमेज में 1.2 लीटर, इनलाइन 4 सिलेंडर i-VTEC SOHC इंजन लगा है, जो क्रमश; 88.76 hp और 110 Nm का मैक्सिमम पावर और टॉर्क आउटपुट देता है.
होंडा सिटी एक लोकप्रिय कार है, जिसे हर कोई पसंद करता है. होंडा सिटी पर 1,27,700 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. इस बीच होंडा सिटी e:HEV पर कोई कैश छूट नहीं मिल रही है. हालांकि, इसके साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है, जो लोगों को आकर्षित कर सकती है.
होंडा सिटी की कीमतों की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, होंडा सिटी e:HEV रेंज 19.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
होंडा कार्स इंडिया होंडा एलिवेट एसयूवी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. अक्टूबर 2025 के ऑफर के तहत, एलिवेट पर कुल 1.51 लाख रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है.