New Year 2026

SUV से EV तक, जनवरी में इन कारों की होगी धमाकेदार एंट्री; यहां चेक करें लिस्ट

जनवरी 2026 भारतीय कार बाजार में हलचल लेकर आ रहा है. नए साल की शुरुआत के साथ देश की बड़ी वाहन कंपनियां अपनी नई कारें और अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च करने जा रही हैं.

Pinterest
Reepu Kumari

नई दिल्ली: जनवरी 2026 भारतीय कार बाजार के लिए बेहद अहम महीना बनने जा रहा है. नए साल की शुरुआत के साथ कई बड़े ब्रांड अपनी नई कारें पेश करने के लिए तैयार हैं. SUV से लेकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट तक लॉन्च की लाइन लंबी है. महिंद्रा, टाटा, किआ, रेनॉल्ट और मारुति सुजुकी जैसे नाम इस महीने खरीदारों को नए फीचर, नया डिजाइन और बेहतर विकल्प देने वाले हैं.

खास बात यह है कि इन लॉन्च में नई जनरेशन मॉडल, अपडेटेड वेरिएंट और कंपनी की पहली बड़ी इलेक्ट्रिक एंट्री भी शामिल है. 19KG कमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी कीमतों जैसी खबरों के बीच यह अपडेट ऑटो खरीदारों के लिए उम्मीद लेकर आया है. 

महिंद्रा XUV 7XO का धमाकेदार आगमन

महिंद्रा 5 जनवरी 2026 को XUV 7XO लॉन्च करेगी. यह XUV700 का नया और प्रीमियम रूप होगा. कंपनी ने इसमें आधुनिक केबिन दिया है, जिसमें तीन डिजिटल स्क्रीन और 16 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम मिलेगा. 540-डिग्री कैमरा और नए ADAS ग्राफिक्स इसे सेगमेंट में खास बनाते हैं. डिजाइन में इलेक्ट्रिक SUV से प्रेरित प्रीमियम एलिमेंट्स जोड़े गए हैं.

किआ Seltos में स्टाइल और फीचर अपग्रेड

किआ 2 जनवरी 2026 को दूसरी जनरेशन Seltos की कीमतों का ऐलान करेगी. यह SUV K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसके बाहरी डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं और केबिन को पहले से ज्यादा आधुनिक बनाया गया है. इसमें मौजूदा इंजन और गियरबॉक्स विकल्प को जारी रखा गया है, जिससे भरोसा और परफॉर्मेंस दोनों बरकरार रहेंगे.

रेनॉल्ट Duster की नई पीढ़ी की वापसी

रेनॉल्ट 26 जनवरी 2026 को नई जनरेशन Duster को भारतीय बाजार में उतारेगी. यह CMF-B आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. इसका लुक अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसा रहेगा, लेकिन भारत की जरूरत के अनुसार बदलाव भी मिलेंगे. 10.1-इंच टचस्क्रीन और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर इसे और स्मार्ट बनाएंगे. यह लॉन्च SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ाएगा.

टाटा Harrier और Safari में पेट्रोल पावरट्रेन

टाटा मोटर्स इस महीने Harrier और Safari के पेट्रोल वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. इनमें नया 1.5-लीटर हाइपेरियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी ने पावरट्रेन विस्तार के साथ OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और लेवल-2 ADAS जैसे बड़े अपग्रेड जोड़े हैं. अल्ट्रा ट्रिम्स के जरिए खरीदारों को और प्रीमियम विकल्प मिलेगा.

मारुति e Vitara से EV सेगमेंट में बड़ी एंट्री

मारुति सुजुकी जनवरी 2026 में e Vitara लॉन्च कर EV बाजार में कदम रखेगी. यह हार्टेक्ट-E प्लेटफॉर्म पर बनी होगी. कंपनी 500KM से ज्यादा ड्राइविंग रेंज का दावा कर रही है. इसमें हेड-अप डिस्प्ले, बड़ी टचस्क्रीन और ADAS जैसे हाई-टेक फीचर मिलेंगे. यह लॉन्च किफायती और लंबी रेंज वाले EV खरीदारों को आकर्षित करेगा.