जल्द ही आमने-सामने होंगे बुध और शनि, धन कुबेर बन जाएंगे इन राशियों के लोग
शनि और बुध ग्रह जल्द ही आमने सामने आने वाले हैं. इस परिवर्तन से कई राशि वालों को बेहिसाब धन लाभ होने वाला है.
Saturn and mercury Effect: ग्रहों की चाल का असर हर राशि के जातकों पर पड़ता है. जब कोई ग्रह किसी राशि में परिवर्तन करता है या फिर अपनी चाल बदलता है तो इस परिवर्तन का असर कई राशि के जातकों के लिए शुभ तो कईयों के लिए अशुभ होता है. आगामी 18 सितंबर को बुध और शनि एक दूसरे के सामने भ्रमण करेंगे. ज्योतिष की मानें तो बुध और शनि सातवें भाव से आमने-सामने भ्रगण करेंगे. ग्रहों की इस चाल और स्थिति का सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर असर पड़ता है. बुध 16 सितंबर को सिंह राशि में मार्गी हो जाएंगे. वहीं शनि, सिंह राशि के जातकों की जन्मकुंडली में 7वें घर में विराजमान हैं. बुध और शनि सप्तम भाव से एक दूसरे के विपरीत गति करने से कई राशियों को धन कुबेर बना देंगे.
इन राशियों को मिलेगा लाभ
मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए बुध और शनि के एक दूसरे के विपरीत होने से अच्छा समय आएगा. आप अपने करियर में मनमुताबिक लक्ष्य हासिल कर पाएंगे. इस अवधि में सही निवेश करने से आर्थिक लाभ होगा. परिवार के साथ आप क्वॉलिटी टाइम बिता पाएंगे. भाई-बहनों को आने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी. सेहत संबंधी परेशानियां दूर होंगी.
मिथुन राशि- बुध और शनि ग्रह के एक दूसरे के विपरीत गति करने से मिथुन राशि वाले जातकों को अपनी इच्छाएं पूरी करने के अवसर मिलेंगे. इस अवधि में लेखन और साहित्य से जुड़े लोगों को शुभ फल प्राप्त होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. आर अपनी वर्तमान नौकरी में पदोन्नति और वेतन वृद्धि प्राप्त कर सकते हैं. कई क्षेत्रों में सफलता पाने की संभावना है. इसके साथ ही आपके करियर को ऊंचाइयां मिलेंगी.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए बुध और शनि का एक दूसरे के विपरीत गति करना काफी अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा. जातकों को नौकरी में नए अवसर मिलने के योग हैं. रोजगार की तलाश कर रहे जातकों को इस दौरान नौकरी मिल सकती है. आपके पास संसाधनों में वृद्धि हो सकती है. माता के स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना है. परिवार में शांति बनी रहेगी.
तुला राशि- तुला राशि वालों के लिए भी यह दिन काफी शुभ रहने वाला है. आप इस समय के दौरान अपनी अधूरी इच्छाओं को पूर्ति होगी और आपको आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. आपको अपने करियर में मनमुताबिक सफलता मिलेगी. तुला राशि के जातकों का भाग्य हर समय आपका साथ देगा और आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. आपको जो भी काम मिलेगा, उसको बखूबी पूरा कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- जानें क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा जयंती और कब है इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त?
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.