menu-icon
India Daily

अमरनाथ यात्रा के दौरान नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकता है आपको नुकसान

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यह यात्रा दुर्गम व कठिन रास्तों से होकर गुजरती है. इस कारण यात्रा से पहले आपको कुछ जरूरी इंतजाम कर लेने चाहिए. इसके साथ ही आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यात्रा के दौरान क्या करें और क्या न करें. अमरनाथ यात्रा की डगर काफी कठिन है, इस कारण अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने भी इसको लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
amarnath yatra
Courtesy: social media

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा एक दुर्गम और कठिन यात्रा मानी गई है. यहां पर भगवान शिव का शिवलिंग बर्फ से बन जाता है. मान्यता है कि इस अमरनाथ गुफा में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी. यहां भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने से जन्म-जन्मांतरों के पाप मिट जाते हैं. यहां पर पहुंचने का रास्ता काफी दुर्गम है. इस कारण इस यात्रा में काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. 

हर कोई इस यात्रा को नहीं कर सकता है. इस यात्रा के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके बाद श्रद्धालुओं को यात्रा का परमिट जारी किया जाता है. इसके लिए आपको मेडिकली फिट होना आवश्यक है. कुछ बीमारियों से ग्रसित लोगों को इस यात्रा में जाने की अनुमति नहीं होती है. आइए जानते है कि इस यात्रा में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. 

अमरनाथ यात्रा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

यात्रा के दौरान न करें ये काम 

  • अमरनाथ यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर चेतावनी लिखी होती है. आपको इन स्थानों पर बिल्कुल भी नहीं रुकना चाहिए. 

  • यात्रा को ट्रेकिंग शूज पहनकर ही करें. चप्पल पहनने की गलती न करें. 

  • कोई भी शॉर्टकट रास्ते का इस्तेमाल न करें. नियमों का पूरी तरह से पालन करें. 

  • इस यात्रा में कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है.