Holi 2024 : आपकी किस्मत बदल देंगे, होली की राख के ये उपाय
Holi 2024 : होली के त्योहार में होलिका दहन को काफी खास माना जाता है. होलिका दहन से सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. माना जाता है कि होलिका दहन की राख आपकी किस्मत बदलने में सक्षम होती है.

Holi 2024 : बाजारों में होली की धूम मची हुई है. प्रेम और सौहार्द का त्योहार होली साल 2024 में 24,25 और 26 मार्च तक मनाया जाने वाला है. वहीं, 24 मार्च को फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि है, इस कारण होलिका दहन इस दिन ही होगा.
हिंदू धर्म में होलिका दहन का काफी खास महत्व है. माना जाता है कि इससे नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. इसके साथ ही इसकी राख से कई प्रकार के उपायों को किया जा सकता है. ज्योतिष के अनुसार होली पर आप आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं. होली की राख इतनी ज्यादा खास होती है कि यह आपका भाग्य बदल सकता है. आइए जानते हैं कि होली की राख से कौन से उपाय कर सकते हैं.
होली की राख से करें ये उपाय
- होलिका दहन की राख को नहाने के पानी में डालकर स्नना करनने से ग्रह दोष दूर होते हैं.
- होली की राख को आप भगवान शिव की पूजा में भस्म के रूप में भी किया जा सकता है.
- होली की राख को माथे पर लगाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. इसके साथ ही शारीीरिक कष्ट भी दूर होते हैं.
- अगर किसी पर नकारात्मक शक्तियों और टोने व टोटकों का प्रभाव है तो होली की राख को ताबीज में भरकर पीड़ित को पहना दें. इससे नकारात्मक शक्तियों का असर खत्म हो जाएगा.
- घर में वास्तु या फिर कोई नजरदोष है तो होलिका की राख की चार से 5 पोटली बनाकर इसे घर के अलग-अलग हिस्सों में रख दें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है.
- अगर घर में कोई बीमार है तो होली की राख को कागज में लपेटकर बीमार व्यक्ति के तकिए के नीचे रख दें. ऐसा करने से बीमारी दूर होने लगेगी.
- होली की राख में नमक और राई मिलाकर इसका छिड़काव पूरे घर में कर दें. इससे सकारात्मकता आती है.
- होलिका दहन की भस्म को जल में डालकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर दें. ऐसा करने से राहु और केतु से ग्रहों का दुष्प्रभाव नष्ट हो जाएगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.