नवरात्रि में इन उपायों से दूर होगी आर्थिक तंगी, प्रसन्न हो जाएंगी मां लक्ष्मी
Shardiya Navratri 2023 : नवारात्रि में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों का पूजन किया जाता है. इसके साथ ही इन दिनों में कुछ आसान से उपायों को करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं.
Shardiya Navratri 2023 : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर को हो चुकी है. 19 अक्टूबर को नवरात्रि का पांचवा दिन है. मान्यता है कि नवरात्रि में देवी माता की पूजा करने से उनका जल्दी आशीर्वाद मिलता है. माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है, जिस किसी पर भी मां की कृपा हो जाती है, उसकी आर्थिक स्थिति सुधर जाती है और उसका घर खुशियों से भर जाता है. इसके साथ ही माता की कृपा से रोग और कष्ट भी दूर होते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए नवरात्रि का समय काफी उत्तम माना गया है. शारदीय नवरात्रि में आप कुछ आसान से उपायों को करके माता को प्रसन्न कर सकते हैं.
इन उपायों से अच्छी होगी आपकी आर्थिक स्थिति
लाल वस्त्र करें अर्पित- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां को लाल वस्त्र अति प्रिय हैं. आप मां को सुहाग का सामान भी अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
माता को पुष्प करें अर्पित- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल पुष्प चढ़ाएं. इसके साथ ही माता का पूजन करें. ऐसा करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
श्रीहरि विष्णु का करें पूजन- धन प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु का भी पूजन करें. भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही घर धन और खुशियों से भर जाता है. इस कारण नवरात्रि में माता लक्ष्मी के साथ ही भगवान श्री हरि विष्णु का भी पूजन करना चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.