आपकी हथेलियों में भी बनता है आधा चांद, जानें क्या है इसका पूरा मतलब?

Half Moon On Palm: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथों की हथेलियों को जोड़ने से अगर अर्द्ध चंद्र का आकार बनता है, तो यह काफी शुभ होता है. ऐसे लोग का जीवट किस्म के होते हैं. 

Imran Khan claims
pexels

Half Moon On Palm: हाथों की लकीरों से हम अपने भविष्य में होने वाली घटनाओं का भी अनुमान लगा सकते हैं. कहा जाता है कि हमारा भविष्य हाथों की लकीरों में लिखा होता है. हर किसी की हथेली पर कुछ शुभ तो कुछ अशुभ चिह्न बने होते  हैं. सनातन धर्म में हस्तरेखा विज्ञान का काफी अधिक महत्व होता है. ज्योतिष के जानकार आपके हाथ को देखकर भविष्य का अनुमान लगाते हैं. इससे व्यक्ति के करियर,कारोबार जीवन आदि का पता लगाया जा सकता है. हथेलियों को जोड़कर बनने वाले इस चांद का अर्थ कई लोग जीवनसाथी से जोड़कर देखते हैं. कई लोग ऐसा मानते हैं कि आधा चांद बनने का अर्थ है कि जीवनसाथी खूबसूरत होगा. 

जब हम हाथों को जोड़ते हैं तो हथेलियों में अंगुलियों के नीचे बनी ह्रदय रेखा मिलकर अर्द्ध चंद्र का आकार ले लेती है, जिन लोगों में यह अर्द्ध चंद्र बनता है. वे काफी भाग्यशाली होते हैं. आइए जानते हैं कि हथेली पर अर्द्धचंद्र बनने का क्या अर्थ होता है. 

1- हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हथेलियों को जोड़ने पर बनने वाला अर्द्ध चंद्र काफी शुभ होता है. ऐसे व्यक्ति काफी जीवट किस्म के होते हैं. ये लोग मुश्किल समय में भी धैर्यवान रहते हैं. ये अपने जीवन में हमेशा विजय प्राप्त करते हैं. 

2- हथेली पर बनने वाला अधूरा चंद्र काफी अच्छा माना जाता है. ये लोग बेहद बुद्धिमान होते हैं. इनकी याद्दाश्त काफी अच्छी होती है. इसके साथ ही ये लोग पुरानी बातों को जल्दी नहीं भूलते हैं और जीवन में खूब तरक्की करते हैं. 

3- जिन लोगों की हथेली पर अर्द्धचंद्र बनता है. वे काफी अधिक ईमानदार होते हैं. इसके साथ ही ये जिंदादिल इंसान भी होते हैं. ये लोग मृदुभाषी और अच्छे दोस्त होते हैं. ये दोस्ती में काफी ईमानदार भी होते हैं. 

4- हथेली में बनने वाला आधा चंद्र सुखी वैवाहिक जीवन का प्रतीक होता है. जिन लोगों की हथेली में अधूरा चांद बनता है. ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन काफी सुखमय रहता है. इसके साथ ही इनको काफी खूबसूरत जीवनसाथी मिलता है. ये लोग अपने पार्टनर से काफी अधिक प्यार करते हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

India Daily