menu-icon
India Daily

घर में महिलाएं भूलकर भी खड़े होकर न करें ये 5 काम, वरना छा जाएगी दरिद्रता!

वास्तु शास्त्र के अनुसार, महिलाएं मां लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती हैं, जो घर में सुख, समृद्धि और शांति लाती हैं. उनके कार्यों का सीधा प्रभाव घर की ऊर्जा और बरकत पर पड़ता है. ऐसे में कुछ काम हैं जो महिलाओं को खड़े होकर नहीं करना चाहिए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Vastu Tips India Daily
Courtesy: Grok

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, महिलाओं को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है, जो घर में धन, शांति और खुशियां लाती हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घर में एक महिला जो भी काम करती है उसका असर परिवार की समृद्धि और ऊर्जा पर पड़ता है. इसलिए महिलाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण वास्तु नियम हैं. इन्हें तोड़ने से नकारात्मक ऊर्जा, स्वास्थ्य समस्याएं और यहां तक कि आर्थिक तंगी भी आ सकती है.

महिलाओं द्वारा की जाने वाली सबसे आम गलतियों में से एक है खड़े होकर बालों में कंघी करना. वास्तु शास्त्र कहता है कि बालों में नकारात्मक ऊर्जा होती है और जब कोई महिला खड़े होकर कंघी करती है, तो उसके गिरे हुए बाल घर में फैल जाते हैं. इससे नकारात्मकता फैलती है, पारिवारिक कलह बढ़ती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. 

खड़े होकर पढ़ना 

एक और आम आदत है खड़े होकर या चलते हुए पढ़ना. कई लड़कियां आराम के लिए इस तरह पढ़ना पसंद करती हैं, लेकिन वास्तु ऐसा करने से मना करता है. जब कोई व्यक्ति खड़े होकर या चलते-फिरते पढ़ाई करता है, तो उसका मन पूरी तरह एकाग्र नहीं हो पाता. इससे सीखने की क्षमता कम होती है और ज्ञान की देवी सरस्वती नाराज होती हैं. नतीजतन, बच्चों को अपनी शिक्षा और करियर में प्रगति में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

खाना बनाते हुए खाना खाना

कुछ महिलाएं खड़े होकर या खाना बनाते हुए भी खाना खाती हैं, जो देखने में भले ही सुविधाजनक लगे, लेकिन वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से अन्न और पोषण की देवी, देवी अन्नपूर्णा नाराज होती हैं. इससे पाचन संबंधी समस्याएं और भूख कम लग सकती है. इसलिए, हमेशा बैठकर शांति से खाना खाने की सलाह दी जाती है.

खड़े होकर झाड़ू लगाना

वास्तु शास्त्र में खड़े होकर घर में झाड़ू लगाने जैसी साधारण क्रिया का भी गहरा अर्थ है. माना जाता है कि झाड़ू स्वयं देवी लक्ष्मी का प्रतीक है. जब आप खड़े होकर झाड़ू लगाती हैं, तो धूल और नकारात्मक कण हवा में उड़ जाते हैं, जिससे समृद्धि दूर हो जाती है और आर्थिक नुकसान होता है. सही तरीका यह है कि बैठकर या झुककर झाड़ू लगाई जाए और इस गति को सौम्य और सम्मानजनक बनाए रखा जाए.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.