menu-icon
India Daily

तुलसी के पौधे में आने लगें ये बदलाव तो समझ लें होने वाला है...

Tulsi Plant : हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद शुभ माना गया है. यह भगवान श्रीहरि विष्णु को काफी प्रिय है. माना जाता है कि तुलसी का पौधा घर में आने वाली समस्याओं का संकेत पहले से ही देने लगता है. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि तुलसी का पौधा क्या संकेत देता है.

Mohit Tiwari
Edited By: Mohit Tiwari
tulsi

हाइलाइट्स

  • भगवान विष्णु को प्रिय हैं तुलसी
  • तुलसी का पूजन है शुभ फलदाई

Tulsi Plant : सनातन धर्म में तुलसी को देवी का दर्जा दिया गया है. हिंदू धर्म को मानने वाले लोग अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाते हैं. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु को  तुलसी अति प्रिय हैं. इसलिए इन्हें हरिवल्लभा भी कहा जाता है.
मान्यता है कि जिन घरों में तुलसी लगी होती है और नियमित तौर पर उसकी पूजा की जाती है तो वहां पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है व सुख-समृद्धि का वास होता है. माना जाता है कि घर में लगी तुलसी में होने वाले बदलाव जीवन में शुभ और अशुभ का संकेत देते हैं.

हिंदू धर्म में माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. हिंदू परिवारों में अन्य देवी-देवताओं की तरह तुलसी की पूजा भी की जाती है. रोजाना तुलसी जी की पूजा करने से व्यक्ति के घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य जानते हैं कि तुलसी के पौधे से से कौन-से शुभ संकेत मिल सकते हैं.

तुलसी के पौधे से मिलते हैं ये शुभ संकेत

धार्मिक दृष्टि से तुलसी का पौधा बहुत-ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके साथ ही आयुर्वेद में भी तुलसी को बहुत-ही महत्व दिया गया है. तुलसी के पौधे को विष्णु अवतार शालिग्राम की पत्नी भी कहा जाता है. हिन्दू धर्म के इसे सबसे पवित्र पौधा माना जाता है. पूजा पाठ में जब तक इस पौधे का प्रयोग न किया जाए तब तक पूजा को संपन्न नहीं माना जाता है.

 घर में रखा तुलसी आपके आने वाले भविष्य के बारे में भी बहुत कुछ बताता है. यह पौधा जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत पहले से ही दे देता है. माना जाता है कि घर में लगी तुलसी में होने वाले बदलाव जीवन में शुभ और अशुभ का संकेत देते हैं. इस कारण तुलसी से जुड़ी कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता है और उसमें होने वाले बदलावों को अनदेखा नहीं करना चाहिए.

बुध ग्रह से है तुलसी का संबंध 

ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि तुलसी का संबंध बुध ग्रह से होता है. जो कि हरियाली, घास और पेड़-पौधों प्रतिनिधित्व करता है. कहते हैं बुध की वजह से ही तुलसी के पौधे पर फूल यानी कि मंजरी आती हैं. वास्तु में भी तुलसी का खास महत्व माना जाता है जो कि घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है.

समृद्धि का संकेत है हरा-भरा तुलसी का पौधा 

यदि आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा हो जाए या ज्यादा घना दिखने लगे तो इसे शुभ मानना चाहिए. इसकी पत्तियां हरी होने लगें और इसमें मंजरी आने लगे तो समझिए कि आपके घर में सुख समृद्धि आने वाली है. यह संकेत घर के कल्याण और सुख की ओर भी इशारा करते हैं. इस कारण घर में रखी तुलसी को रोज पानी दें और हराभरा रखने की कोशिश करें. कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भर होता है उस घर पर श्रीहरि की विशेष कृपा रहती है. ऐसे घर में धन की कभी कमी नहीं रहती है और मां लक्ष्मी का वास होता है. उस घर में परिवार के सभी लोग प्यार से रहते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.

अचानक सूख जाए तुलसी

अगर घर में मौजूद हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये आपके घर में आने वाली किसी परेशानियों का संकेत हो सकता है. ये इस बात का संकेत है कि भगवान विष्णु की कृपा आपके घर पर नहीं है.  अगर कुछ ऐसा हो तो तुरंत सचेत हो जाएं.

तुलसी के अचानक सूखने से आती है दरिद्रता

अगर बिना मौसम के तुलसी सूखने लगे या पत्ते झड़ने लग जाएं तो समझ लीजिए, कोई संकट आने वाला है. तुलसी से सुख-समृद्धि आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा सूखने से घर में दुख और दरिद्रता आती है. ऐसे में जातकों को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. सूखे पौधे को तुरंत हटा देना चाहिए. उसकी जगह पर नया तुलसी का पौधा लगा देना चाहिए.

तुलसी का पौधा देता है पितृ दोष का संकेत

कई बार आपके घर में पितृ दोष होता है. ऐसे में आप जब भी घर में तुलसी का नया पौधा लगाते हैं तो वह एक या दो दिन में ही सूखकर झड़ने लगता है. ऐसे में आपको ये समझ लेना चाहिए कि पितृ दोष के कारण आपको परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. पितृ दोष की वजह से घर में बार-बार लड़ाई झगडे़ होते हैं और क्लेश बना रहता है. ऐसे में आपको बार-बार सूखने वाले तुलसी के पौधे को देखकर यह अंदाजा लगा लेना चाहिए कि परेशानियों का कारण पितृ दोष है और उसके निवारण के लिए काम करना चाहिए.

जब पीले पड़ने लगें तुलसी के पत्ते

अगर आपके घर में तुलसी के पत्ते अचानक से पीले पड़ना शुरू हो जाएं तो यह अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है. इसका अर्थ है कि आने वाले वक्त में आपके परिवार के ऊपर कोई बड़ा संकट आ सकता है या फिर कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है. तुलसी के पत्ते पीले पड़ने पर आपको इन पत्तों को हटाकर बहते जल में प्रवाहित कर देने चाहिए. इस अवस्था में पूजापाठ में मन लगाना चाहिए. आप चाहें तो घर में रामायण का पाठ या फिर महामृत्युंजय मंत्र का भी पाठ करा सकते हैं. ऐसा करने से आपके बुध ग्रह में सुधार होता है और परिस्थितियां बेहतर हो जाती हैं.

जब तुलसी पर पड़ने लगे मंजरी का बोझ

तुलसी की मंजरी सूखने लगे तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए. कहते हैं तुलसी की मंजरी जब सूखने लगे तो उसे अगर न हटाओ तो पौधे पर बोझ तो बढ़ता ही है. इसके साथ-साथ घर के मुखिया पर भी कर्ज का बोझ बढ़ता है. तुलसी की सूखी मंजरी को हटाकर या तो नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए या फिर उसे सुखाकर तुलसी के बीज की तरह से रख लेना चाहिए.

मंजरी उगने पर करें ये काम

तुलसी के साथ-साथ तुलसी में उगने वाली मंजरी से भी विशेष लाभ मिलता है. ऐसे में यदि आपके तुलसी पर मंजरी आने लग गई है तो यह धन-समृद्धि की ओर संकेत करता है. तुलसी में मंजरी उगने पर इसे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान अर्पित करना चाहिए. इससे आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.