T20 World Cup 2026 New Year 2026

इन खास तारीखों पर जन्में लोगों के लिए खुशियों से भरा रहेगा साल 2026, खुलेंगे तरक्की के रास्ते

आज 2025 का आखिरी दिन है कल से 2026 का आगम हो जाएगा. अंक ज्योतिष यानी न्यूमैरोलॉजी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि साल 2026 सूर्य का साल माना जा रहा है. इस साल कई सूर्या का प्रभाव बहुत दिखेगा.

Pinterest
Meenu Singh

आज 2025 का आखिरी दिन है कल से 2026 का आगम हो जाएगा. अंक ज्योतिष यानी न्यूमैरोलॉजी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि साल 2026 सूर्य का साल माना जा रहा है. इस साल कई सूर्या का प्रभाव बहुत दिखेगा. सूर्य का अंक एक माना जाता है इस कारण ये साल मूलांक एक वालों के लिए काफी अच्छा होने वाला है. 

हालांकि कुछ मूलांक ऐसे भी हैं जिनके लिए यह साल चुनौतीपूर्ण हो सकता है. साथ ही इस साल राजनीति में कई बदलाव हो सकते हैं वहीं ये साल प्राकृतिक आपदा और पड़ोसी देशों से तनाव से भरा रहेगा. तो आईए जानते हैं अंक ज्योतिष से समझते हैं कि किन मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगे ये साल. 

मूलांक 1 (जन्म तारीख: 1, 10, 19, 28)

मूलांक 1 के जातक के लिए यह साल सफलता से भरा रहेगा. नौकरी में स्थिरता और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रेम, दाम्पत्य और बच्चों से जुड़े मामले अच्छे रहेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और धन लाभ के योग बन रहे हैं.

मूलांक 2 (जन्म तारीख: 2, 11, 20, 29)

मूलांक 2 के जातक के लिए यह साल बेहतरीन रहेगा. पुराने समस्याएं हल होंगी और करियर में मनचाहा पद और प्रतिष्ठा मिल सकती है. धन और संपत्ति के मामले अच्छे रहेंगे और स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं.

मूलांक 3 (जन्म तारीख: 3, 12, 21, 30)

मूलांक 3 के जातक के लिए यह साल लगातार सुधार और सफलता लाएगा. करियर में बदलाव और बड़े अवसर मिलेंगे. रिश्तों में समस्या हल होगी और धन लाभ के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य में भी सुधार होगा.

मूलांक 4 (जन्म तारीख: 4, 13, 22, 31)

4 मूलांक वालों के लिए ये साल करियर और धन के मामले सामान्य रहेगा. साल की शुरुआत में जोखिम लेने से बचें. पैसों और नजदीकी रिश्तों में सावधानी रखें. साथ ही चोट की समस्याएं भी हो सकती हैं.

मूलांक 5 (जन्म तारीख: 5, 14, 23)

मूलांक 5 वालों के लिए यह साल सामान्य रहने वाला है. करियर और स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव संभव है. विवाह और संतान के अवसर बन सकते हैं. धन कमाने के लिए मेहनत ज्यादा करनी होगी. स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं.

मूलांक 6 (जन्म तारीख: 6, 15, 24)

ये साल मूलांक 6 के लिए सावधानी बरतने का साल है. करियर औसत रहेगा और आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. विवाह के योग हैं, लेकिन इसमें थोड़ी देर हो सकती है. स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें.

मूलांक 7 (जन्म तारीख: 7, 16, 25)

इस साल जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगी. करियर और धन के लिए मेहनत करनी होगी. आर्थिक लाभ होगी, लेकिन खर्चे भी बढ़ सकता है. संपत्ति खरीदने या बेचने के योग भी हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

मूलांक 8 (जन्म तारीख: 8, 17, 26)

यह साल थोड़ी समस्याएं ला सकता है. करियर और स्थान परिवर्तन के योग हैं. रिश्तों और विवाह में ध्यान दें. आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति धीरे-धीरे सुधार होगी.

मूलांक 9 (जन्म तारीख: 9, 18, 27)

साल 2026 मूलांक 9 वालों के लिए धीरे-धीरे बड़ी सफलता की ओर ले जाएगा. करियर में नई शुरुआत और सफलता संभव है. आर्थिक स्थिति सुधरेगी और परिवार व रिश्तों में भी सुधार होगा.