menu-icon
India Daily

Kharmas 2024: 15 दिसंबर से खरमास शुरू, इन 4 राशियों के लिए लाएगा खुशियों की सौगात; मिलेगा आर्थिक लाभ

Kharmas 2024: ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है, तो खरमास लगता है. यह समय साल में दो बार आता है और करीब 30 दिनों तक चलता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kharmas 2024
Courtesy: Twitter

Kharmas 2024: ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है, तो उसे खरमास कहा जाता है. यह साल में दो बार आता है और लगभग 30 दिनों तक रहता है. 2024 का दूसरा खरमास 15 दिसंबर 2024 को रात 10:19 बजे शुरू होगा, जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा. इसे धनु संक्रांति भी कहते हैं. खरमास का समापन 2025 की मकर संक्रांति पर होगा, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा.

हिंदू धर्म में खरमास को अशुभ माना जाता है. इस दौरान शादी, गृह प्रवेश, सगाई और अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. लेकिन इस अवधि में कुछ राशियों को बड़ा लाभ होता है. आइए, उन राशियों के बारे में जानते हैं.

मेष राशि

मेष राशियों के लिए यह समय आपके लिए बेहद शुभ रहेगा. इसके साथ धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे और निवेश से बड़ा लाभ होगा. इस समय  करियर में सकारात्मक बदलाव आएगा सकता है. वहीं, आत्मविश्वास बढ़ेगा और शुभ समाचार मिल सकता है

मिथुन राशि

खरमास के दौर में मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होगी. व्यापार में लाभकारी समय रहेगा. इसके साथ वैवाहिक जीवन की समस्याएं खत्म होंगी और आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. छात्रों का मानसिक तनाव कम होगा

सिंह राशि

सिंह राशियों के रुके हुए काम पूरे होंगे और नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. सिंह राशि को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे. इसके अलावा घर में नई वस्तु का आगमन होगा.

वृश्चिक राशि

परिवार और पति-पत्नी के रिश्तों में मजबूती आएगी. निवेश से मनचाहा लाभ मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. ऑनलाइन काम करने वालों के वेतन में बढ़ोतरी होगी.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

 


Icon News Hub