Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का व्रत करते समय सुहागिन महिलाएं राशि अनुसार चुनें कपड़ों का रंग, अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति
करवा चौथ का पावन पर्व 10 अक्टूबर, शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जो अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस अवसर पर सोलह श्रृंगार का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसमें कपड़ों का चयन अहम भूमिका निभाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ पर अपनी राशि के आधार पर वस्त्रों का रंग चुनना न केवल शुभ होता है.
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का पावन पर्व 10 अक्टूबर, शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जो अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस अवसर पर सोलह श्रृंगार का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसमें कपड़ों का चयन अहम भूमिका निभाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ पर अपनी राशि के आधार पर वस्त्रों का रंग चुनना न केवल शुभ होता है, बल्कि यह नवग्रहों की कृपा भी दिलाता है. आइए जानते हैं 2025 के करवा चौथ पर आपकी राशि के लिए कौन सा रंग रहेगा सबसे शुभ...
मेष राशि- मेष राशि की महिलाओं और पुरुषों के लिए करवा चौथ पर लाल रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ माना जाता है. लाल रंग न केवल उत्साह और प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह मंगल ग्रह को भी बल देता है. लाल साड़ी, लहंगा या कुर्ता चुनें, जो माता करवा की कृपा दिलाए.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए गुलाबी रंग इस दिन विशेष फलदायी होगा. यह रंग शुक्र ग्रह को प्रसन्न करता है और वैवाहिक जीवन में मधुरता लाता है. महिलाएं गुलाबी साड़ी या सूट चुन सकती हैं, जबकि पुरुष गुलाबी कुर्ता या शर्ट ट्राई कर सकते हैं.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए हरा रंग शुभ रहेगा. यह रंग बुध ग्रह को मजबूत करता है और जीवन में शांति लाता है. हरी साड़ी, लहंगा या कुर्ता पहनकर आप इस पर्व को और खास बना सकते हैं.
कर्क राशि- कर्क राशि की महिलाओं और पुरुषों के लिए सफेद या चांदी रंग के कपड़े पहनना लाभकारी होगा. यह चंद्रमा की कृपा दिलाता है और मन को शांत रखता है. सफेद साड़ी या कुर्ता चुनें.
सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए नारंगी या सुनहरा रंग शुभ है. यह सूर्य की ऊर्जा को बढ़ाता है और आत्मविश्वास देता है. नारंगी लहंगा या सुनहरे बॉर्डर वाली साड़ी पहनें.
कन्या राशि- कन्या राशि के लिए हल्का हरा या पन्ना रंग उत्तम है. यह बुध ग्रह को संतुलित करता है और सौभाग्य लाता है. हरे रंग का सूट या कुर्ता चुनें.
तुला राशि- तुला राशि वालों के लिए क्रीम या हल्का नीला रंग शुभ रहेगा. यह शुक्र ग्रह की कृपा दिलाता है और रिश्तों में मिठास बढ़ाता है. क्रीम साड़ी या नीला कुर्ता ट्राई करें.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लिए गहरा लाल या मैरून रंग शुभ है. यह मंगल ग्रह को प्रसन्न करता है और वैवाहिक जीवन में जोश भरता है. मैरून लहंगा या साड़ी चुनें.
धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए पीला या केसरिया रंग शुभ रहेगा. यह बृहस्पति की कृपा दिलाता है. पीली साड़ी या कुर्ता इस दिन खास लुक देगा.
मकर राशि- मकर राशि के लिए गहरा नीला या काला रंग लाभकारी है. यह शनि ग्रह को संतुलित करता है. नीली साड़ी या काला कुर्ता चुनें.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए बैंगनी या नीला रंग शुभ है. यह शनि की कृपा दिलाता है. बैंगनी साड़ी या नीला सूट ट्राई करें.
मीन राशि- मीन राशि के लिए हल्का पीला या सफेद रंग उत्तम है. यह बृहस्पति और चंद्रमा को प्रसन्न करता है. सफेद या पीली साड़ी पहनें.
रंगों का महत्वज्योतिष के अनुसार राशि के अनुरूप रंग चुनने से ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस करवा चौथ पर अपनी राशि के अनुसार वस्त्र चुनें और श्रृंगार को पूरा करें. मेहंदी, चूड़ियां और गहनों के साथ इन रंगों का मेल आपके लुक को और निखारेगा.