menu-icon
India Daily

मंदोदरी के अलावा भी थीं रावण की पत्नियां, जानिए क्या थे उनके नाम?

Ramayan: त्रेतायुग का राक्षस राज रावण बेहद शक्तिशाली था. रावण ज्ञानी होने बावजूद अधर्मी था. अधिकतर लोगों को पता है कि रावण के सिर्फ एक ही पत्नी मंदोदरी थी, लेकिन ऐसा नहीं है. रावण के 1 नहीं बल्कि 3 पत्नियां थीं. आइए जानते हैं कि रावण की अन्य दो पत्नियां कौन थीं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
ravan
Courtesy: social media

Ramayan: लंका का राजा रावण बेहद ही मायावी था. वह शक्तिशाली होने का साथ ही ज्ञानी भी था. रावण की पहली पत्नी मंदोदरी थी. इसके अलावा भी रावण की दो पत्नियां थीं. इन दो पत्नियों का रामायण में भी काफी कम जिक्र है. इस कारण लोग इनके बारे में जानते भी कम हैं. इन दो पत्नियों के बारे में लोग कम ही बात करते हैं. 

रावण की पहली पत्नी का नाम मंदोदरी था. वहीं, रावण की दूसरी पत्नी का नाम धन्यमालिनी था. वहीं, तीसरी पत्नी का नाम अज्ञात है. मान्यता है तीसरी पत्नी की रावण ने हत्या कर दी थी. हालांकि ग्रंथों में रावण की तीसरी पत्नी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. रावण की तीनों पत्नियां भगवान श्रीहरिविष्णु की अनन्य भक्त थीं. वे सत्य और धर्म के मार्ग का अनुसरण करने में विश्वास करती थीं. रावण के विवाह के बाद मंदोदरी और धन्यमालिनी ने भगवान विष्णु की भक्ति छोड़ दी थी. वहीं, तीसरी पत्नी फिर भी भगवान विष्णु की भक्ति में लीन रही. मान्यता है कि इसी से क्रोधित होकर रावण ने अपनी तीसरी पत्नी की हत्या कर दी थी. 

मायासुर की पुत्रियों के साथ हुआ था रावण का विवाह

रावण का विवाह मायासुर दानव की दोनों पुत्रियों मंदोदरी और धन्यमालिनी से हुआ थआ. मंदोदरी रावण की पटरानी थी. मंदोदरी की पवित्रता देवी अहिल्या के समान ही मानी जाती है. रावण की तीनो पत्नियां उसे साथ लंका में रहती थीं. 

ये थीं रावण की संतानें

मंदोदरी से रावण को मेघनाद, अतिकाय, अक्षयकुमार नाम के पुत्र थे. वहीं, धन्यमालिनी से अतिक्य और त्रिशिरार नामक दो पुत्र हुए. तीसरी पत्नी से प्रहस्था, नरांतका और देवताका नामक पुत्र की प्राप्ति हुई थी. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.