दिसंबर माह में कब-कब मनाई जाएगी एकादशी? नोट करें डेट और इन बातों का रखें ध्यान

Ekadashi In December Month: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है. हर साल 24 एकादशी आती हैं और हर एकादशी भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होती है. आइए जानते हैं दिसंबर 2024 में आने वाली एकादशियों की तिथियां और पूजा विधि.

Imran Khan claims
Pinterest

Ekadashi In December Month: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है. हर साल 24 एकादशी आती हैं और हर एकादशी भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होती है. भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. एकादशी तिथि हर महीने दो बार आती है – एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और नारायण का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं दिसंबर 2024 में आने वाली एकादशियों की तिथियां और पूजा विधि. दिसंबर में दो महत्वपूर्ण एकादशी व्रत होंगे जिसमें मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी शामिल है. 

मोक्षदा एकादशी

तिथि शुरू: 11 दिसंबर, रात 3:42 बजे  
तिथि समाप्त: 12 दिसंबर, रात 1:09 बजे  
व्रत का दिन 11 दिसंबर  

सफला एकादशी

तिथि शुरू: 25 दिसंबर, रात 10:29 बजे  
तिथि समाप्त: 27 दिसंबर, रात 12:43 बजे  
व्रत का दिन: 26 दिसंबर  

एकादशी पर ध्यान रखने योग्य बातें  

  • ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ-सफाई करें. 
  • पवित्र नदियों में स्नान करें या गंगाजल से स्नान करें. 
  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें. 
  • देसी घी का दीपक जलाएं और तुलसी पत्र, फल, फूल, चंदन और मिठाई अर्पित करें.  
  • पूरी श्रद्धा से श्री हरि विष्णु की पूजा करें. 

व्रत रखने के फायदे  

एकादशी पर व्रत रखने से सभी पाप खत्म हो जाते हैं और मन को शांति मिलती है. यह दिन मोक्ष की ओर ले जाने वाला माना जाता है. यदि आप भी जीवन में सुख-शांति चाहते हैं, तो इस पावन दिन पर व्रत जरूर रखें.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

 

India Daily