भाद्रपद महीना शुरू; नॉनवेज से रहिए दूर, व्रत-पूजा से खत्म होगी टेंशन, देखिए पूरी लिस्ट
भाद्रपद महीना आज यानी 20 अगस्त से शुरू हो गया है और 18 सितंबर 2024 तक चलेगा. भादो में भगवान शिव, भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है. इस महीने कई सारे व्रत त्योहारों को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन बना रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भाद्रपद माह में कौन-कौन से व्रत त्योहार आने वाले हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद छठा महीना होता है. जिसे आम बोलचाल की भाषा में भादो माह भी कहते हैं. इस साल भाद्रपद महीना आज यानी 20 अगस्त से शुरू हो गया है और 18 सितंबर 2024 तक चलेगा. भादो में भगवान शिव, भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है. साथ ही इस महीने में साल के मुख्य व्रत त्योहार भी पड़ते हैं. हिंदू धर्म में भाद्रपद महीने को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.इस महीने में दान-पुण्य करने से अपार धन वैभव की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि भादो के महीने में गीता, रामायण जैसे ग्रंथों का अध्ययन करने से मानसिक बल और विवेक की प्राप्ति होती है.
साथ ही भाद्रपद मास में पवित्र नदियों में स्नान करने और गरीब को दान करने से सारी परेशानी खत्म हो जाती है लेकिन ध्यान रहे कि जन्माष्टमी, गणेश उत्सव मनाए जाने वाले इस महीने में गलती से भी मांस-मदिरा का सेवन न करें. साथ ही भादो के महीने में दही और गुड़ का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
भाद्रपद माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की तारीख
इस महीने कई सारे व्रत त्योहारों को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन बना रहा है कि कब कौन सी पूजा है. तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भाद्रपद माह में कौन-कौन से व्रत त्योहार आने वाले हैं.
अगस्त महीने में पड़ने वाले व्रत, त्योहार
- कजरी तीज, हेरंब संकष्टी चतुर्थी- 22 अगस्त 2024
- बलराम जयंती-24 अगस्त
- भानु सप्तमी-25 अगस्त
- कृष्ण जन्माष्टमी-26 अगस्त
- दही हांडी-27 अगस्त
- अजा एकादशी-29 अगस्त
- प्रदोष व्रत- 31 अगस्त
सितंबर माह में पड़ने वाले त्योहारों और व्रत की तारीख
- भाद्रपद अमावस्या-2 सितंबर
- हरतालिका तीज, वराह जयंती-6 सितंबर
- गणेश चतुर्थी-7 सितंबर
- ऋषि पंचमी- 8 सितंबर
- महालक्ष्मी व्रत आरंभ, राधा अष्टमी- 11 सितंबर
- परिवर्तिनी एकादशी- 14 सितंबर
- प्रदोष व्रत, वामन जयंती- 15 सितंबर
- विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति- 16 सितंबर
- अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, गणेश विसर्जन, - 17 सितंबर
- पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण- 18 सितंबर
ये भी देखें