menu-icon
India Daily

शाम के समय नहीं करने चाहिए ये काम, रूठ जाती हैं माता लक्ष्मी और हो सकता है भारी नुकसान

Astro Tips: ज्योतिषशास्त्र में सूर्यास्त के बाद कुछ कामों को करने की मनाही होती है. मान्यता है कि इस समय पर वर्जित कार्यों को करने से जीवन में नकारात्मकता आती है. इसके साथ ही इसका जीवन पर विपरीत प्रभाव भी पड़ता है. मान्यता है कि इससे माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इन कामों का जिक्र मनुस्मृति में भी मिलता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
cleaning
Courtesy: pexels

 Astro Tips: ज्योतिषशास्त्र में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिनको अगर आप सूर्यास्त के बाद करते हैं तो इसके आपको दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं. मान्यता है कि इन कामों को करने से जीवन में दुखों का सामना करना पड़ता है. हिंदू धर्म में सुख-शांति और समृद्धि के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. वहीं, इन नियमों की अनदेखी व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का अंबार लगा देती है. मनुस्मृति में भी इस बात का जिक्र मिलता है. 

मान्यता है कि सांयकाल के समय कुछ कामों को करना वर्जित कहा गया है. अगर कोई भी व्यक्ति इन कामों को शाम के समय करता है तो उसके इसके काफी खराब परिणाम भुगतने पड़ते हैं. इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके साथ ही धन और आयु में कमी आती है. घर में दरिद्रता आती है. इसके साथ ही जीवन में किसी न किसी प्रकार की कोई न कोई समस्या बनी रहती है. आइए जानते हैं कि शाम के समय किन कामों को नहीं करना चाहिए. 

शाम के समय किसी को न दें ये चीजें

शाम के समय कभी भी किसी को दूध, दही, हल्दी, लहसुन, प्याज और सुई नहीं देनी चाहिए. शाम के समय न तो यह सामान किसी को देने चाहिए न ही लेने चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम नहीं रहता है. 

न दें तुलसी माता को जल

शाम के समय तुलसी माता की पूजा में जल अर्पित न करें. शाम के समय तुलसी माता की सिर्फ आरती की जा सकती है. 

नहीं करना चाहिए धन का लेनदेन

शाम के समय धन का लेनदेन करना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से आपको आर्थिक रूप से नुकसान होता है. इस कारण शाम के समय भूलकर भी इन कामों को नहीं करना चाहिए. 

न कटवाएं बाल और नाखून

इस समय पर न तो बाल कटवाने चाहिए और न ही नाखून काटने चाहिए. इसके साथ ही इस दौरान क्रोध और अभद्र भाषा का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए. 

नहीं लगानी चाहिए झाड़ू 

शाम के समय झाड़ू पोछा नहीं करने चाहिए. इसको करने से घर की बरकत और सुख-समृद्धि चली जाती है. शाम के समय साफ-सफाई करने से जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

सोना भी है वर्जित 

शाम के समय सोने को भी वर्जित माना जाता है. मान्यता है कि शाम के समय सोना नहीं चाहिए. इस दौरान पूजा-पाठ करना चाहिए. 

इस श्लोक में भी वर्णित है यह बात 

इस श्लोक के माध्यम से भी बताया गया है कि शाम के समय किन कामों को नहीं करना चाहिए. 

'चत्वार‌खिलु कार्याणि संध्याकाले विवर्जयेत्। आहारं मैथुनं निद्रां स्वाध्यायन्च चतुर्थकम्।।' 

 इस श्लोक का अर्थ है कि शाम के समय व्यक्ति को भोजन नहीं करना चाहिए. इसके साथ इस दौरान सोना भी नहीं चाहिए. वेद-शास्त्रों का अध्ययन यानी पढ़ाई लिखाई भी नहीं करनी चाहिए. पैसों का लेनदेन भी शाम के समय नहीं करना चाहिए और प्रेम प्रसंग से भी बचना चाहिए.