menu-icon
India Daily

मेष और मकर समेत इन 5 राशि वालों के लिए शानदार रहेगा आज का दिन

Daily Horoscope: आज गुरु पूर्णिमा का दिन है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. राशिफल के माध्यम से आप दिन में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में जान सकते हैं. आइए जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

auth-image
Pt. Satyam Vishnu Awasthi
horoscope
Courtesy: freepik

Daily Horoscope: आज गुरुपूर्णिमा का दिन आपके लिए कैसा रहेगा. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. ग्रहों की चाल के माध्यम से राशिफल का आकलन किया जाता है. आज के दिन में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में आप जान सकते हैं. आज के दिन ग्रहों की चाल की बात करें तो वृषभ राशि में मंगल और गुरु रहने वाले हैं. 

कर्क राशि में सूर्य और शुक्र मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही बुध सिंह राशि में मौजूद रहेंगे. कन्या राशि में केतु मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही कुंभ राशि में शनि मौजूद रहेंगे. मीन राशि में राहु विराजमान रहने वाले हैं. आइए जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

मेष राशि

अपनी दिनचर्या में बदलाव लाएं. यश कीर्ति में वृद्धि होगी. कारोबार में लाभ संभव है. संतान पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. अपने व्यवहार में नम्रता लाने की आवश्यकता है. वाहन सुख मिल सकता है.

वृषभ राशि

दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी. नए कारोबार में लाभ की आशंका कम है. माता-पिता के स्वास्थ्य में लाभ होगा. करियर में निराश न हों, समय बदलेगा. नए आवास के योग बन रहे हैं.

मिथुन राशि

आपके काम करने के तरीको में सुधार की जरूरत है. आज धनागमन सहज होगा. लाभ मिलगा, स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. कारोबार में चल रहे विवाद शांत होंगे. समय बदलेगा, वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि

कार्यस्थल पर स्थिति आपके पक्ष में बनेगी. परिवार में बुजुर्गों को स्वास्थ्य संंबंधी समस्या रहेगी. नौकरी में विवाद शांत होंगे. लाभ के अवसर मिलेंगे. घर पर शांति बनाए रखें.

सिंह राशि

अपने पराए में फर्क समझें. ‍दिनचर्या नियंत्रित रखें. बोलने से पहले विचार करें. किसी दूर के मित्र से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी. दूसरों में निजी मामलों में बोलना बंद कर दें.

कन्या राशि

कम बोलें पर अच्छा बोलें. शत्रु भी आपकी प्रशंसा करेंगे, बाहरी विवादों का असर परिवार पर न होने दें. वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. न्यायपक्ष उत्तम रहेगा.

तुला राशि

सोच के परे कार्य होने से परेशानी बढ़ सकती है. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कार्यस्थल का वातावरण आपके पक्ष में होगा. विवादों में मौन ही रहें, यह आपको लाभदायक साबित होगा. अपने से बड़ों का आदर करें.

वृश्चिक राशि

नौकरी में अशांति का वातावरण बनने के योग हैं. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. फिजूल खर्च बढ़ सकता है. धोखा होने की आशंका है. पुराने रोग उभरने की संभावना है. संभलकर रहें.

धनु राशि

दिन चिंताजनक व्यतीत हो रहे हैं. मानसिक पीड़ा हावी रहेगी पर इष्ट बल मजबूत रखें. आर्थिक निवेश से लाभ के आसार हैं. संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा.

मकर राशि

दिन की शुरुआत आनंददायक रहेगी. पुराने मित्रों से मुलाकात से लाभ होगा. जो बहुत ही शुभ रहेगा. शत्रु परास्त होंगे और यात्रा के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य से संबंधित रोगों से ग्रसित हो सकते हैं.

कुंभ राशि

समय के साथ अपने आचार-विचार में बदलाव करना पड़ेगा. सुख शांति चाहते हैं तो स्वयं के व्यवहार को बदलना पड़ेगा. थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं है, लाभ के अवसर बढ़ेंगे.

मीन राशि

अपने आप पर विश्वास रखें, दुसरों के भरोसे न रहें. आलस्य से बड़ा कोई शत्रु नहीं हैं, सजग रहें और सतर्क रहें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, व्यय बढ़ेंगे.

गुरु पूर्णिमा पर करें ये उपाय

  1. यदि कारोबार मंदा चल रहा है या किसी कारण से भाग्योदय नहीं हो पा रहा है, अथवा कुंडली में खराब गुरु के चलते लगातार घाटा हो रहा है तो गुरु पूर्णिमा के दिन किसी जरूरतमंद को पीले वस्त्र, पीली मिठाई अथवा पीले अनाज का दान करें, इससे तुरंत ही लाभ मिलेगा.

  2. अगर लगातार प्रयासों के बाद भी आपके बने-बनाए काम बिगड़ जाते हैं और कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं होता है तो गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा (अथवा चित्र) की विधिवत पूजा-अर्चना कर उनके आगे गाय के घी का दीपक जलाएं. शीघ्र ही सारे काम बनते चले जाएंगे.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.