इन 5 राशियों की नाक पर हमेशा चढ़ा रहता है गुस्सा, छेड़ना पड़ सकता है भारी!
ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही राशियों के मामले में भी ज्योतिष में अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं की बात होती हैं. इन राशियों में कुछ ऐसी राशियां होती हैं जिन्हें अगर सही ढ़ंग से न संभाला जाए तो उनका और उनके आस पास वालों का नुकसान हो सकता है.
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही राशियों के मामले में भी ज्योतिष में अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं की बात होती हैं. इन 12 राशियों में कुछ ऐसी राशियां होती हैं जोकि जिनकी भावनाएं बेहद तेज होती हैं.
जिन्हें अगर सही ढंग से न संभाला जाए तो उनका और उनके आस पास वालों का नुकसान हो सकता है. इन राशियों को अपने गुस्से पर काबू करने में बहुत मुश्किल होती है, आइए देखते हैं कुछ ऐसी राशियां जो संभावित रूप से खतरनाक हो सकती हैं.
वृश्चिक
इन राशियों की सूची में सबसे पहला नाम वृश्चिक है. वृश्चिक राशि को अक्सर ही सभी राशियों से सबसे खतरनाक राशि मानी जाती है. इस राशि के जातकों को झूठा, दुष्ट और कपटी माना जाता है. ये लोग अपनी राशि को गोपनीय रखते हैं. इस राशि के जातक दुखी होने के बाद ईर्ष्या और बदले की भावना से भर जाते हैं.
मकर राशि
सूची में दूसरा नाम मकर राशि वाले लोगों का है. इस राशि के लोग ठंडे और निष्ठुर स्वभाव वाले होते हैं. ये अक्सर ही बाकियों से ज्यादा खुद को महत्व देते हैं. स्वभाव से शांत और संयमित दिखने वाले ये लोग उत्तेजित होने के बाद बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं.
मीन राशि
12 राशियों में सबसे ज्यादा सौम्य और प्यारे मीन राशि के लोग होते हैं. मीन राशि के लोग प्यारे, मनमोहक और बहुत ही मासूम होते हैं, लेकिन अगर उनके दूसरे रूप की बात की जाए तो वह उतने ही उग्र होते हैं. अगर मीन राशि वालों को गुस्सा आ गया तो फिर उन्हें शांत करना लगभग नामुमकिन है. अगर इन राशि वालों की भावना को किसी ने ठेस पहुंचाया तो वह कठोर बनने से भी पीछे नहीं हटते हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोग भी इस सूची में विराजमान हैं. इस राशि के लोग आम तौर पर भावुक और जिद्दी होते हैं, वहीं ये लोग अपनी भावनाओं को छुपाने में भी माहिर होते हैं. हालांकि बाहर से शांत स्वभाव के दिखने वाले ये लोग अगर गलती से अपना आपा खो दें तो उन्हें शांत करना किसी के भी बस की बात नहीं.
मिथुन
मिथुन राशि के जातक अपनी तेज बुद्धि और आकर्षक व्यक्तित्व के लिएजाने जाते हैं. लेकिन अगर एक हारग आपने इन्हें गुस्सा दिला दिया तो इन्हें शांत कराना किसी के भी बस की बात नहीं है. इस राशि के जातक ऐसे होते हैं कि एक ही पल आप पर बहुत महरबान होते हैं वहीं दूसरे पल वह आपकी शक्ल तक देखना पसंद नहीं करेंगे.