2025 के वो शब्द जिन्होंने दुनिया की दिशा बदल दी!


Kuldeep Sharma
2025/12/24 17:54:49 IST

फेंटानिल- अमेरिका की राजनीति और ट्रेड विवादों का खतरनाक ड्रग

    फेंटानिल एक सिंथेटिक ओपिओइड ड्रग है, जो मॉर्फिन से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है. 2025 में यह अमेरिका के व्यापार विवादों और ड्रग संकट का बड़ा मुद्दा बना.

Credit: social media

नैनोशिप- डेटिंग की दुनिया का माइक्रो ट्रेंड

    नैनोशिप छोटे लेकिन अर्थपूर्ण रिश्तों को दर्शाता है. इसमें बिना लंबे वादों के, सिर्फ 'माइक्रो मोमेंट' को जीने पर जोर होता है.

Credit: social media

Mutirao- COP30 का सामूहिक एक्शन मंत्र

    ब्राजील से आया Mutirao शब्द COP30 में जलवायु कार्रवाई के लिए वैश्विक सहयोग और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक बना.

Credit: social media

यलो लाइन- गाजा की नई अनकही सीमा

    इजराइल-हमास समझौते में बनी येलो लाइन गाजा की एक अचिह्नित सीमा है, जो 2025 में संघर्ष और सीजफायर उल्लंघनों का केंद्र रही.

Credit: social media

100 मीटर अरावली की परिभाषा पर बवाल

    नई परिभाषा के तहत 100 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्र को ही अरावली माना गया, जिससे राजस्थान में 91% पहाड़ी क्षेत्र अवैध खनन के खतरे में आ गया.

Credit: social media

ओपरेशन सिंदूर- आतंक के खिलाफ भारत की नई रेड लाइन

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सख्त संदेश दिया.

Credit: social media

कार्बन टैक्स- यूरोप की हरित व्यापार नीति

    EU का CBAM कानून कार्बन उत्सर्जन के आधार पर आयात पर टैक्स लगाता है, जिससे भारत जैसे देशों के निर्यात पर असर पड़ा.

Credit: social media

जेन- Z प्रदर्शन- सड़कों पर उतरी नई पीढ़ी

    2025 में Gen Z ने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ वैश्विक प्रदर्शन किए. नेपाल में यह आंदोलन प्रधानमंत्री के इस्तीफे तक पहुंचा.

Credit: social media

मोटापा रोधी दवाएं- वजन घटाने की दवाओं का बूम

    Ozempic और Wegovy जैसी GLP-1 दवाओं ने भारत के फार्मा बाजार में हलचल मचाई और मोटापे की दवा पर नई बहस छेड़ी.

Credit: social media

जीपीएस स्पूफिंग- हवाई सुरक्षा पर डिजिटल हमला

    दिल्ली एयरपोर्ट पर GPS spoofing से सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं, जिसने आधुनिक युद्ध और साइबर सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी.

Credit: social media
More Stories