हर दिन 100 जिंदा कीड़े खाता है ये शख्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!


Babli Rautela
19 Jan 2026

जिंदा कीड़े

    कुछ लोग शाकाहारी होते हैं, कुछ मांसाहारी… लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो जिंदा कीड़े खाना पसंद करते हैं.

हर दिन 100 जिंदा कीड़े खाने का दावा

    एक शख्स ने दावा किया कि वह रोज कम से कम 100 जिंदा कीड़े खा जाता है.

टीवी शो ने खोला राज

    यह मामला TLC के मशहूर शो My Strange Addiction में सामने आया.

कौन है ये शख्स

    26 साल का कार्लोस अमेरिका के शिकागो का रहने वाला है.

पसंदीदा स्नैक- जिंदा कीड़े

    कार्लोस का कहना है कि कीड़े उसके पसंदीदा स्नैक्स हैं.

बटर पॉपकॉर्न जैसा स्वाद

    कार्लोस के मुताबिक, कीड़ों का स्वाद बटर पॉपकॉर्न जैसा होता है.

कस्टर्ड जैसा कॉकरोच

    कार्लोस कहता है कि कॉकरोच का अंदरूनी स्वाद कस्टर्ड जैसा होता है.

जीभ की 'मालिश'

    उसे कीड़ों का जीभ पर रेंगना और गले में गुदगुदी करना पसंद है.

4 साल की उम्र से लगी है आदत

    कार्लोस का दावा है कि वह बचपन से ही कीड़े खाने लगा था.

More Stories