बाबा वेंगा- नास्त्रेदमस की 2026 के लिए 10 खौफनाक भविष्यवाणियां
Km Jaya
2025/12/31 13:59:36 IST
नये साल की शुरुआत के साथ डर का साया
2026 के आने से पहले दुनिया भर में भविष्यवाणियों को लेकर उत्सुकता और चिंता दोनों बढ़ गई हैं.
Credit: Pinterestबाबा वेंगा की विश्व युद्ध की चेतावनी
दावे के अनुसार बाबा वेंगा ने पूर्व से शुरू होने वाले बड़े युद्ध की आशंका जताई.
Credit: Pinterestअमेरिका, रूस और चीन की भूमिका
इस कथित युद्ध में अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े देशों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
Credit: Pinterestएलियंस से संपर्क की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा के नाम पर पृथ्वी के बाहर जीवन से संपर्क का दावा भी चर्चा में है.
Credit: Pinterestप्राकृतिक आपदाओं का खतरा
भूकंप, सुनामी, बाढ़ और ज्वालामुखी विस्फोट से धरती के बड़े हिस्से के प्रभावित होने की बात कही गई है.
Credit: Pinterestनास्त्रेदमस का सात महीने का युद्ध
नास्त्रेदमस की व्याख्याओं में लंबे और हिंसक युद्ध का जिक्र जोड़ा जा रहा है.
Credit: Pinterestरहस्यमयी मधुमक्खी प्रकोप
नास्त्रेदमस की मधुमक्खियों से जुड़ी अजीब बीमारी या महामारी की भविष्यवाणी भी सामने आ रही है.
Credit: Pinterestस्विट्जरलैंड में खून बहने का दावा
एक और परेशान करने वाली तस्वीर में स्विट्जरलैंड के कुछ हिस्सों, खासकर टिसिनो इलाके में 'खून की बाढ़' आने का जिक्र है.
Credit: Pinterestनाटो और रूस में टकराव
एथोस सलोमे ने आर्कटिक क्षेत्र में सीधे सैन्य संघर्ष की चेतावनी दी है.
Credit: Pinterestपुतिन के पतन की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा के नाम पर रूस में सत्ता परिवर्तन की बात भी वायरल हो रही है.
Credit: Pinterest