अंबानी नहीं, इस भारतीय के पास है दुनिया का सबसे बड़ा घर


एंटीलिया

    अगर आप सोच रहे हैं कि भारत में सबसे बड़ा घर अंबानी का एंटीलिया है तो आप गलत है.

Credit: Social Media

घर

    अंबानी से भी बड़ा एक घर है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

Credit: Social Media

लक्ष्मी विलास महल

    दुनिया की सबसे बड़ा प्राइवेट रेजिडेंस लक्ष्मी विलास महल है, जो बड़ौदा में है.

Credit: Social Media

गायकवाड़ परिवार

    ये महल बड़ौदा के गायकवाड़ परिवार का है.

Credit: Social Media

बकिंघम पैलेस से बड़ा

    आकार में ये बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है.

Credit: Social Media

सयाजीराव गायकवाड़

    इसे 1890 में महाराज सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 500 एकड़ में बनवाया था.

Credit: Social Media

सबसे महंगी प्राइवेट बिल्डिंग

    19वीं शताब्दी में बनाई गई ये सबसे महंगी प्राइवेट बिल्डिंग थी.

Credit: Social Media

रणजीत सिंह गायकवाड

    इस समय लक्ष्मी विलास महल के मालिक रणजीत सिंह गायकवाड का हैं, जो पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं.

Credit: Social Media

170 कमरे

    इस महल में लगभग 170 कमरे हैं.

Credit: Social Media
More Stories