दिल्ली में किसने बनवाया था कनॉट प्लेस, कैसे पड़ा नाम?


दिल्ली का है दिल

    कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है. यहां पर खाने से लेकर शॉपिंग सबकुछ कर सकते हैं.

Credit: google

कपल्स और फैमिली की रहती है पहली पसंद

    घूमने की जगहों की बात करें तो कनॉट प्लेस कपल्स और फैमिली दोनों के लिए पसंदीदा स्थान है.

Credit: google

इनके कारण पड़ा नाम

    इस जगह का नाम ब्रिटिश शाही व्यक्ति ड्यूक ऑफ कनॉट और स्ट्रैथर्न के नाम पर रखा गया है.

Credit: google

ब्रिटिश सरकार ने बनाया था ये प्लेस

    इस जगह को ब्रिटिश सरकार ने 1929 में बसाया था. इस जगह को बनाने में करीब 5 साल का समय लगा था.

Credit: google

इन्होंने डिजाइन किया था कनॉट प्लेस

    इस जगह को वास्तुकार रॉबर्ट टोर रसेल ने डिजाइन किया था.

Credit: google

सबसे महंगा है मार्केट प्लेस

    यह दुनिया के सबसे मंहगे मार्केट प्लेस में से एक है. यह दुनिया में चौथे नंबर का सबसे महंगा मार्केट है.

Credit: google

कौन है इसका मालिक?

    कनॉट प्लेस की संपत्ति का मालिकाना हक भारत सरकार के पास है.

Credit: google

कई सारी हैं दुकानें

    यहां पर कई सारी दुकानें है. जो कई लोगों की खुद के द्वारा खरीदी गई हैं.

Credit: google

हर साल किराए में होती है वृद्धि

    दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम के मुताबिक हर साल किराए में 10 फीसदी की बढोतरी हो जाती है.

Credit: google
More Stories