
दिल्ली में किसने बनवाया था कनॉट प्लेस, कैसे पड़ा नाम?
India Daily Live
2024/04/21 19:23:08 IST

दिल्ली का है दिल
कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है. यहां पर खाने से लेकर शॉपिंग सबकुछ कर सकते हैं.
Credit: google
कपल्स और फैमिली की रहती है पहली पसंद
घूमने की जगहों की बात करें तो कनॉट प्लेस कपल्स और फैमिली दोनों के लिए पसंदीदा स्थान है.
Credit: google
इनके कारण पड़ा नाम
इस जगह का नाम ब्रिटिश शाही व्यक्ति ड्यूक ऑफ कनॉट और स्ट्रैथर्न के नाम पर रखा गया है.
Credit: google
ब्रिटिश सरकार ने बनाया था ये प्लेस
इस जगह को ब्रिटिश सरकार ने 1929 में बसाया था. इस जगह को बनाने में करीब 5 साल का समय लगा था.
Credit: google
इन्होंने डिजाइन किया था कनॉट प्लेस
इस जगह को वास्तुकार रॉबर्ट टोर रसेल ने डिजाइन किया था.
Credit: google
सबसे महंगा है मार्केट प्लेस
यह दुनिया के सबसे मंहगे मार्केट प्लेस में से एक है. यह दुनिया में चौथे नंबर का सबसे महंगा मार्केट है.
Credit: google
कौन है इसका मालिक?
कनॉट प्लेस की संपत्ति का मालिकाना हक भारत सरकार के पास है.
Credit: google
कई सारी हैं दुकानें
यहां पर कई सारी दुकानें है. जो कई लोगों की खुद के द्वारा खरीदी गई हैं.
Credit: google
हर साल किराए में होती है वृद्धि
दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम के मुताबिक हर साल किराए में 10 फीसदी की बढोतरी हो जाती है.
Credit: google