कहां बना है लटकता हुआ मंदिर, हैरान कर देंगी तस्वीरें
Mohit Tiwari
2024/05/18 17:12:03 IST
हजारों साल है पुराना
मान्यता है कि यह मंदिर करीब 1500 साल पुराना है.
Credit: googleइस कारण किया गया है निर्माण
बाढ़, तूफान और बारिश से यह मंदिर प्रभावित न हो, इस कारण इसका निर्माण किया गया था.
Credit: googleसारी दुनिया में है आकर्षण का केंद्र
यह मंदिर सारी दुनियां में आकर्षण का केंद्र है.यहां पर कई पुराने स्टैच्यू रखे गए हैं.
Credit: googleइन्होंने कराया था निर्माण
इस मंदिर का निर्माण उत्तरी वेई साम्राज्य के अंत में लिओं रैन नाम के व्यक्ति ने कराया था.
Credit: googleमंदिर में हैं 40 हॉल
इस मंदिर में 40 अलग-अलग हॉल बने हुए हैं, जो एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
Credit: googleऐसे पहुंचते हैं लोग मंदिर
मंदिर तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को लकड़ी और लोहे की सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है.
Credit: googleकहां है यह मंदिर?
यह मंदिर चीन के दटोंग शहर में स्थित है. यह स्थान टूरिस्ट्स के आकर्षण का केंद्र है. यह उत्तर-पश्चिम से 64.23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Credit: googleइनके लिए भी जाना जाता है यह मंदिर
इस मंदिर को तीन चीनी पारंपरिक धर्म बुद्ध, ताओ और कंफुशिवाद के मिलाप के लिए भी जाना जाता है.
Credit: googleपर्यटकों की लगती है भीड़
इस मंदिर को देखने के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ लगती है.
Credit: google