India Daily Webstory

कहां बना है लटकता हुआ मंदिर, हैरान कर देंगी तस्वीरें


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/05/18 17:12:03 IST
हजारों साल है पुराना

हजारों साल है पुराना

    मान्यता है कि यह मंदिर करीब 1500 साल पुराना है.

India Daily
Credit: google
इस कारण किया गया है निर्माण

इस कारण किया गया है निर्माण

    बाढ़, तूफान और बारिश से यह मंदिर प्रभावित न हो, इस कारण इसका निर्माण किया गया था.

India Daily
Credit: google
सारी दुनिया में है आकर्षण का केंद्र

सारी दुनिया में है आकर्षण का केंद्र

    यह मंदिर सारी दुनियां में आकर्षण का केंद्र है.यहां पर कई पुराने स्टैच्यू रखे गए हैं.

India Daily
Credit: google
इन्होंने कराया था निर्माण

इन्होंने कराया था निर्माण

    इस मंदिर का निर्माण उत्तरी वेई साम्राज्य के अंत में लिओं रैन नाम के व्यक्ति ने कराया था.

India Daily
Credit: google
मंदिर में हैं 40 हॉल

मंदिर में हैं 40 हॉल

    इस मंदिर में 40 अलग-अलग हॉल बने हुए हैं, जो एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

India Daily
Credit: google
ऐसे पहुंचते हैं लोग मंदिर

ऐसे पहुंचते हैं लोग मंदिर

    मंदिर तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को लकड़ी और लोहे की सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है.

India Daily
Credit: google
कहां है यह मंदिर?

कहां है यह मंदिर?

    यह मंदिर चीन के दटोंग शहर में स्थित है. यह स्थान टूरिस्ट्स के आकर्षण का केंद्र है. यह उत्तर-पश्चिम से 64.23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

India Daily
Credit: google
इनके लिए भी जाना जाता है यह मंदिर

इनके लिए भी जाना जाता है यह मंदिर

    इस मंदिर को तीन चीनी पारंपरिक धर्म बुद्ध, ताओ और कंफुशिवाद के मिलाप के लिए भी जाना जाता है.

India Daily
Credit: google
पर्यटकों की लगती है भीड़

पर्यटकों की लगती है भीड़

    इस मंदिर को देखने के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ लगती है.

India Daily
Credit: google
More Stories