India Daily Webstory

Yacht और क्रूज में क्या है अंतर? कितना जानते हैं आप?


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/28 18:25:08 IST
 यॉच और क्रूज

यॉच और क्रूज

    आपने पानी में चलने वाली यॉच और क्रूज तो देखी ही होंगी.

India Daily
Credit: Freepik
समुद्र

समुद्र

    समुद्र में, बड़ी नदियों में या फिर बड़े नहर में ये शिप्स चलती है.

India Daily
Credit: Freepik
Yacht

व्यापार में इस्तेमाल

    अधिकतर इनका इस्तेमाल व्यापार के लिए किया जाता है.

India Daily
Credit: Freepik
पानी की जहाज

पानी की जहाज

    दोनों पानी की जहाज हैं लेकिन दोनों में बड़ा अंतर होता है.

India Daily
Credit: Freepik
यॉच

अंतर

    आइए जानते हैं कि आखिर यॉच और क्रूज में क्या अंतर होता है.

India Daily
Credit: Freepik
क्रूज

साइज

    साईज में क्रूज बहुत बड़ा और यॉच उसके मुकाबले बहुत बड़ा होता है. क्रूज औसतन 274 तो यॉच 46 मीटर लंबा होता है.

India Daily
Credit: Freepik
क्रू मेंबर

क्रू मेंबर

    यॉच पर 10 से 20 जबकि क्रूज पर 800 से 1500 क्रू मेंबर होते हैं.

India Daily
Credit: Freepik
वर्क एनवायरमेंट

वर्क एनवायरमेंट

    क्रूज में ज्यादा पैसेंजर होने से वर्क एनवायरमेंट बहुत बिजी रहता है वहीं, यॉच में कम पैसेंजर होते हैं तो थोड़ा रिलैक्स होता है.

India Daily
Credit: Freepik
सैलरी

सैलरी

    क्रूज और यॉच में वेल ट्रेन्ड कर्मचारी ही काम करते हैं. यॉच के क्रू मेंबर की सैलरी क्रूज के क्रू मेंबर से अधिक होती है क्योंकि यॉच कंपनी चुनिंदा कर्मचारियों को मोटे पैसे पर रखती है.

India Daily
Credit: Freepik

स्पेशल कोर्स

    क्रूज और यॉच में नौकरी पाने के लिए स्पेशल कोर्स करना पड़ता है. इसके बाद नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों में आवेदन करना होता है.

Credit: Freepik
More Stories