आपने पानी में चलने वाली यॉच और क्रूज तो देखी ही होंगी.
Credit: Freepik
समुद्र
समुद्र में, बड़ी नदियों में या फिर बड़े नहर में ये शिप्स चलती है.
Credit: Freepik
व्यापार में इस्तेमाल
अधिकतर इनका इस्तेमाल व्यापार के लिए किया जाता है.
Credit: Freepik
पानी की जहाज
दोनों पानी की जहाज हैं लेकिन दोनों में बड़ा अंतर होता है.
Credit: Freepik
अंतर
आइए जानते हैं कि आखिर यॉच और क्रूज में क्या अंतर होता है.
Credit: Freepik
साइज
साईज में क्रूज बहुत बड़ा और यॉच उसके मुकाबले बहुत बड़ा होता है. क्रूज औसतन 274 तो यॉच 46 मीटर लंबा होता है.
Credit: Freepik
क्रू मेंबर
यॉच पर 10 से 20 जबकि क्रूज पर 800 से 1500 क्रू मेंबर होते हैं.
Credit: Freepik
वर्क एनवायरमेंट
क्रूज में ज्यादा पैसेंजर होने से वर्क एनवायरमेंट बहुत बिजी रहता है वहीं, यॉच में कम पैसेंजर होते हैं तो थोड़ा रिलैक्स होता है.
Credit: Freepik
सैलरी
क्रूज और यॉच में वेल ट्रेन्ड कर्मचारी ही काम करते हैं. यॉच के क्रू मेंबर की सैलरी क्रूज के क्रू मेंबर से अधिक होती है क्योंकि यॉच कंपनी चुनिंदा कर्मचारियों को मोटे पैसे पर रखती है.
Credit: Freepik
स्पेशल कोर्स
क्रूज और यॉच में नौकरी पाने के लिए स्पेशल कोर्स करना पड़ता है. इसके बाद नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों में आवेदन करना होता है.