असंभव: विलुप्त प्रजाति का मिला अंडा, वैज्ञानिक भी सन्न!
India Daily Live
2024/10/24 13:17:10 IST
डायनासोर का किस्सा
डायनासोर हमेशा से ही बच्चों और बड़ों में कौतुहल का विषय रहा है, यहां तक की वैज्ञानिक भी इस अनोखे जीवों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश में लगे हुए हैं.
Credit: Social Media डायनासोरों से जुड़ी रोचक कहानी
इसी कड़ी में वैज्ञानिकों को डायनासोरों से जुड़ी कुछ नई जानकारी हाथ लगी है.
Credit: Social Mediaडायनासोर का सबसे छोटा अंडा
वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि 2021 में डायनासोर के अंडों के जीवाश्म अब तक खोजे गए डायनासोर के सबसे छोटे अंडे हैं.
Credit: Social Mediaसबसे छोटे अंडे का रिकार्ड तोड़ दिया.
इनमें सबसे छोटा अंडा 1.1 इंच का था. जिसने पुराने सबसे छोटे अंडे का रिकार्ड तोड़ दिया. जो जापान में पाए गए मुर्गी के आकार के एक डायनासोर का था. जिसका साइज करीब 1.8 इंच का था.
Credit: Social Mediaकरीब 8 करोड़ साल पुराने
इसकी वजह से ये बता पाना तो मुश्किल था कि यह एक ही घोसले के अंडे थे या नहीं लेकिन ये अनुमान जरूर लगाया गया कि ये करीब 8 करोड़ साल पुराने हो सकते हैं.
Credit: Social Media मुर्गी के आकार के एक डायनासोर का अंडा
जो जापान में पाए गए मुर्गी के आकार के एक डायनासोर का था. जिसका साइज करीब 1.8 इंच का था.
Credit: Social Mediaकहां मिला अंडा?
अध्ययन के मुताबिक ये अंडे 2021 में दक्षिण-पूर्वी चीन के गांझोउ के पास एक निर्माण स्थल पर खोजे गए थे.
Credit: Social Mediaछोटे अंडों के जीवाश्म
दक्षिण चाइना के गेंज़ोउ (Ganzhou) में एक निर्माणाधीन जगह पर सर्वे चल रहा था. तब छह छोटे अंडों के जीवाश्म मिले. यानी ये समय के साथ ‘पत्थर’ में बदल गए थे. इन्हें नाम दिया गया ‘गेंज़ोउ मिनी एग्स’. जो एक पत्थर में दफन से थे.
हिस्टोरिकल बायोलॉजी में छपी एक रिसर्च में खुलासा
हाल ही में हिस्टोरिकल बायोलॉजी में छपी एक रिसर्च इन अंडो की कहानी बताई गई है. बताया जाता है कि यह अंडे पहले कभी ना देखी गई, डायनासोर की एक प्रजाति के हो सकते हैं. जिसे नोनेवियन थेरोपॉड डायनासोर कहा जाता है.
Credit: Social Media