
तपस्वी, साधक या चतुर नेता? हर तरफ वायरल हैं पीएम मोदी की ये तस्वीरें
India Daily Live
2024/05/31 12:20:56 IST

भगवा कपड़े, माथे पर तिलक
पीएम नरेंद्र मोदी का अंदाज फब रहा है. वे साधक की तरह नजर आ रहे हैं.
Credit: ANI
विवेकानंद के सामने नरेंद्र
स्वामी विवेकानंद के पास लगी मूर्ति के पास ही नरेंद्र मोदी साधना कर रहे हैं.
Credit: ANI
कन्याकुमारी में ही क्यों गए पीएम?
प्रधानमंत्री को जैसे ही चुनाव प्रचार से छुट्टी मिली, वे कन्याकुमारी रवाना हो गए. वे आध्यात्मिक शांति के लिए गए हैं.
Credit: ANI
ध्यान और मन करेंगे मोदी
पीएम मोदी, रुद्राक्ष लेकर ध्यान मुद्दा में तपस्या कर रहे हैं. वे 1 जून तक यहां ध्यान लगाएंगे.
Credit: ANI
पहले दर्शन फिर ध्यान
पीएम मोदी पहले अम्मान मंदिर में दर्शन किया, उसके बाद ध्यान लगाने गए.
Credit: ANI
अध्यात्म की तलाश में भटकते हैं पीएम
पीएम मोदी, देश के सभी बड़े मंदिरों में जा चुके हैं. केदारनाथ से लेकर कन्याकुमारी तक वे साधने के लिए जाते हैं.
Credit: ANI
बाबा विश्वनाथ से लिया था आशीर्वाद
भगवान विश्वनाथ की नगरी से पीएम चुनाव लड़ते हैं, उन्होंने वहां भी आशीर्वाद लिया था.
Credit: ANI
हंगामा है क्यों बरपा?
विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि पीएम मोदी सुर्खियों में रहने के लिए कन्याकुमारी गए हैं, यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
Credit: ANI
तस्वीरों में देखिए पीएम का अंदाज
पीएम मोदी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
Credit: ANI