India Daily Webstory

तपस्वी, साधक या चतुर नेता? हर तरफ वायरल हैं पीएम मोदी की ये तस्वीरें


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/31 12:20:56 IST
भगवा कपड़े, माथे पर तिलक

भगवा कपड़े, माथे पर तिलक

    पीएम नरेंद्र मोदी का अंदाज फब रहा है. वे साधक की तरह नजर आ रहे हैं.

India Daily
Credit: ANI
विवेकानंद के सामने नरेंद्र

विवेकानंद के सामने नरेंद्र

    स्वामी विवेकानंद के पास लगी मूर्ति के पास ही नरेंद्र मोदी साधना कर रहे हैं.

India Daily
Credit: ANI
कन्याकुमारी में ही क्यों गए पीएम?

कन्याकुमारी में ही क्यों गए पीएम?

    प्रधानमंत्री को जैसे ही चुनाव प्रचार से छुट्टी मिली, वे कन्याकुमारी रवाना हो गए. वे आध्यात्मिक शांति के लिए गए हैं.

India Daily
Credit: ANI
ध्यान और मन करेंगे मोदी

ध्यान और मन करेंगे मोदी

    पीएम मोदी, रुद्राक्ष लेकर ध्यान मुद्दा में तपस्या कर रहे हैं. वे 1 जून तक यहां ध्यान लगाएंगे.

India Daily
Credit: ANI
पहले दर्शन फिर ध्यान

पहले दर्शन फिर ध्यान

    पीएम मोदी पहले अम्मान मंदिर में दर्शन किया, उसके बाद ध्यान लगाने गए.

India Daily
Credit: ANI
अध्यात्म की तलाश में भटकते हैं पीएम

अध्यात्म की तलाश में भटकते हैं पीएम

    पीएम मोदी, देश के सभी बड़े मंदिरों में जा चुके हैं. केदारनाथ से लेकर कन्याकुमारी तक वे साधने के लिए जाते हैं.

India Daily
Credit: ANI
बाबा विश्वनाथ से लिया था आशीर्वाद

बाबा विश्वनाथ से लिया था आशीर्वाद

    भगवान विश्वनाथ की नगरी से पीएम चुनाव लड़ते हैं, उन्होंने वहां भी आशीर्वाद लिया था.

India Daily
Credit: ANI
हंगामा है क्यों बरपा?

हंगामा है क्यों बरपा?

    विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि पीएम मोदी सुर्खियों में रहने के लिए कन्याकुमारी गए हैं, यह आचार संहिता का उल्लंघन है.

India Daily
Credit: ANI
तस्वीरों में देखिए पीएम का अंदाज

तस्वीरों में देखिए पीएम का अंदाज

    पीएम मोदी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

India Daily
Credit: ANI
More Stories