India Daily Webstory

कितना आता है मुकेश अंबानी का बिजली बिल?


India Daily Live
India Daily Live
2024/07/15 14:59:44 IST
मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

    अंबानी परिवार इन दिनों अनंत-राधिका की शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
एंटीलिया

एंटीलिया

    मुकेश अंबानी का घर का नाम एंटीलिया है. यह 27 मंजिल की इमारत है जो मुंबई के पॉश इलाके में मौजूद है.

India Daily
Credit: Pinterest
एंटीलिया की कीमत

एंटीलिया की कीमत

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलीशान एंटीलिया की कीमत लगभग 12,000-15,000 करोड़ रुपये है

India Daily
Credit: Pinteres
सुविधाएं

सुविधाएं

    एंटीलिया की सुविधाएं की बात करें तो इसमें हेल्थ स्पा, कई स्वीमिंग पूल्स, 50 सीटर थिएटर, डांस स्टूडियो, तीन हैलीपैड, हैंगिंग गार्डन हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
कब बना था एंटीलिया

कब बना था एंटीलिया

    मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था. इसके बाद वह नीता अंबानी और तीनों बच्चों के साथ इस घर में शिफ्ट हो गए थे.

India Daily
Credit: Pinterest
एंटीलिया का बिजली बिल

एंटीलिया का बिजली बिल

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत के पहले महीने में अंबानी परिवार के एंटीलिया का बिजली का बिल 70,69,488 रुपये आया था.

India Daily
Credit: Pinterest
सितंबर में बिजली बिल

सितंबर में बिजली बिल

    2010 के सितंबर महीने के बिल के मुताबिक, एंटीलिया में 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत हुई थी.

India Daily
Credit: Pinterest
अंबानी को दी थी छूट

अंबानी को दी थी छूट

    अंबानी का इस बिल की पैमेंट जल्दी कर सकें इस वजह से 48,354 रुपये की छूट दी गई थी.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

    एक्सपर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर का बिजली का बिल लगभग 7,000 घरों के महीने का बिल है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories