विदेशी बंदे ने करवाई देसी स्ट्रीट मसाज, थप्पड़ों की बौछार देख इंडियंस बोले – 'संभलकर भाई'


Ritu Sharma
2025/02/28 11:55:46 IST

चंपी का जादू, विदेशी भी हुए फिदा

    हम भारतीयों को नाई की चंपी का मजा अच्छे से पता है. बस एक बार सिर दबवा लो और सारी टेंशन छू मंतर! अब यही अनुभव विदेशी भी लेने लगे हैं.

Credit: Social Media

ब्रिटिश इंफ्लूएंसर ने किया देसी मसाज ट्राई

    ग्लोबल इंफ्लूएंसर क्रिस्टन हैनबी इन दिनों भारत यात्रा पर हैं. उन्होंने मुंबई की गलियों में बैठकर देसी स्टाइल में स्ट्रीट मसाज का मजा लिया और वीडियो शेयर कर दिया.

Credit: Social Media

थप्पड़ों की बरसात से कांपा इंटरनेट

    वीडियो में दिख रहा है कि नाई कभी तेज़ी से सिर पर धप्प! मारता है, तो कभी जोरदार थप्पड़ जैसी ठक-ठक करता है. मसाज का यह देसी अंदाज देख इंडियन यूजर्स बोले – ''भाई, सर्वाइवल की दुआ मांग लो!''

Credit: Social Media

जमीन पर बैठकर लिया मसाज का असली मजा

    जहां आमतौर पर विदेशी हाई-फाई सैलून पसंद करते हैं, वहीं हैनबी ने सड़कों के किनारे ज़मीन पर बैठकर यह खास अनुभव लिया. इसे कहते हैं – ''देसी स्टाइल में विदेशी मसाज!''

Credit: Social Media

सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश

    वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर मीम्स की बौछार आ गई. किसी ने इसे WWE फाइट बताया, तो किसी ने कहा – ''ये मसाज नहीं, बालों से मोह भंग करवाने की प्रक्रिया है!''

Credit: Social Media

सिर पर धमाके और चेहरे पर मुस्कान?

    हैरानी की बात ये है कि थप्पड़ों की इस तूफानी मसाज के बावजूद क्रिस्टन हैनबी मुस्कुराते हुए इसे एंजॉय कर रहे थे. जनता ने कमेंट किया – ''भाई, अब MRI भी करा लेना!''

Credit: Social Media

देसी चंपी का जादू हर जगह!

    ये वीडियो इस बात का सबूत है कि भारतीय मसाज की खासियत सिर्फ रिलैक्स करना नहीं, बल्कि एडवेंचर देना भी है. अब विदेशी इसे पसंद करें या डरें, ये तो समय ही बताएगा.

Credit: Social Media
More Stories