मात्र 8 साल में बन जाएंगे लखपति! बस फॉलो करना होगा ये नियम
Sagar Bhardwaj
2024/11/04 18:33:21 IST
थोड़ा-थोड़ा निवेश
आम भारतीय निवेशक बैंक, पोस्ट ऑफिस स्कीम या रेकरिंग अकाउंट में थोड़ा-थोड़ा निवेश कर पैसा जमा करने में लगे रहते हैं.
Credit: pexelsम्यूचुअल फंड
बैंकों में कम ब्याज मिलने पर अब लोग म्यूचुअल फंड की तरफ बढ़ रहे हैं. म्यूचुअल फंड ने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिये हैं.
Credit: pexels8 साल में लखपति
अगर आपको मात्र 8 साल में लखपति बनना है तो आपको हर महीने करीब 16000 रुपए बचाने होंगे.
Credit: pexelsकम निवेश ज्यादा रिटर्न
आप हर महीने 10 हजार रुपे बचाकर भी 16 लाख रुपए का फंड जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको SIP करनी होगी.
Credit: Instagram8 सालों में कैसे बनेंगे 16 लाख
हर महीने 10,000 रुपए की SIP पर 12% सालाना रिटर्न के हिसाब से 8 सालों में 16 लाख का फंड तैयार किया जा सकता है.
Credit: Googleकितने पैसे पर कितना रिटर्न
8 साल में 10 हजार रुपए महीने के हिसाब से आप 9,60,000 रुपए जमा करेंगे और आपको 6,55,266 रुपए का मुनाफा होगा. इस तरह से कुल रकम 16 लाख हो जाएगी.
Credit: Googleरिस्क
म्यूचुअल फंड रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर पड़ता है. बाजार के चढ़ने पर म्यूचुअल फंड पर अधिक रिटर्न मिलता है.
Credit: Googleअब तक का रिकॉर्ड
पिछले 10 सालों में म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न 20% रहा है. इस दर से आप 8 साल में 24 लाख बना सकते हैं.
Credit: Google