ये 10 गलतियां चुपचाप आपको बना रही हैं कंगाल, क्या आप भी कर रहे हैं ये मिस्टेक्स


Kuldeep Sharma
09 Jan 2026

बेवजह खर्च- फिजूलखर्ची बनती है बड़ी परेशानी

    रोज का बाहर खाना, महंगी कॉफी या अनावश्यक ऑनलाइन शॉपिंग धीरे-धीरे बजट बिगाड़ देती है और बचत की गुंजाइश खत्म कर देती है.

क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल

    गैर-जरूरी चीजों पर क्रेडिट कार्ड खर्च और ऊंचा ब्याज आपको कर्ज के ऐसे चक्र में फंसा सकता है जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है.

महंगी गाड़ी- कार नहीं, खर्च का इंजन

    महंगी गाड़ी, ज्यादा ईंधन, बीमा और मेंटेनेंस- सब मिलकर आपकी आमदनी पर भारी पड़ सकते हैं.

घर पर जरूरत से ज्यादा खर्च

    बड़ा मकान केवल ईएमआई ही नहीं, बल्कि टैक्स, मरम्मत और बिलों का भी स्थायी दबाव बन जाता है.

होम इक्विटी का गलत इस्तेमाल

    री-फाइनेंस या HELOC के जरिए बार-बार कर्ज लेना भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को कमजोर कर देता है.

सेविंग नहीं, सुरक्षा नहीं

    आपातकालीन फंड न होने पर एक नौकरी छूटना या मेडिकल खर्च पूरी आर्थिक स्थिति हिला सकता है.

रिटायरमेंट में निवेश की अनदेखी

    समय रहते निवेश न करने पर रिटायरमेंट में आर्थिक स्वतंत्रता सिर्फ सपना बनकर रह जाती है.

कर्ज चुकाने के लिए रिटायरमेंट फंड तोड़ना

    रिटायरमेंट सेविंग निकालने से टैक्स, पेनल्टी और कंपाउंडिंग का नुकसान होता है, जिसकी भरपाई मुश्किल है.

फाइनेंशियल प्लान की कमी

    स्पष्ट आर्थिक योजना न होने पर खर्च, बचत और निवेश बिखर जाते हैं और लक्ष्य अधूरे रह जाते हैं.

More Stories