सिर्फ 4 साल में 10,000 के बना दिए 3 लाख, Multibagger है यह शेयर


Sagar Bhardwaj
2024/02/25 08:56:44 IST

इस शेयर ने उड़ाया गर्दा

    आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शेयर बाजार में तहलका मचा रखा है.

Credit: pexels

10 सालों में 3000% का रिटर्न

    इस शेयर ने मात्र 10 सालों में अपने निवेशकों को 3000% का बंपर रिटर्न दिया है.

Credit: pexels

4 साल में 10 हजार के बना दिए 3 लाख

    अगर आपने 4 साल पहले इस शेयर में 10,000 रुपए लगाए होते तो आज वह 3 लाख से ज्यादा हो गए होते.

Credit: Google

एक महीने में 15% का रिटर्न

    पिछले एक महीने में इस शेयर ने 15% और पिछले 6 महीने में 18% का रिटर्न दिया है.

Credit: pexels

Aegis Logistics

    हम बात कर रहे हैं Aegis Logistics शेयर की.

Credit: Google

क्या करती है कंपनी

    इंटीग्रेटेड ऑयल, गैस और केमिकल लॉजिस्टिक्स के मामले में यह लीडिंग कंपनी है.

Credit: Google

क्या करती है कंपनी

    इसके अलावा यह प्राइवेट सेक्टर में भारत में एलपीजी के शीर्ष आयातकों और हैंडलर्स में से एक है.

Credit: Google

शेयरहोल्डिंग्स

    कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 58 प्रतिशत व पब्लिक शेयर होल्डिंग 41.9% है.

Credit: Google

कंपनी के नतीजे

    वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का PAT 7% बढ़कर 152 करोड़ रहा.

Credit: pexels

अभी और बनेगा पैसा

    अभी इस शेयर का भाव 444.20 रुपए है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, थोड़े ही समय में यह शेयर 471 से 500 तक का भाव छू सकता है.

Credit: Google

Disclaimer

    यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Credit: pexels
More Stories