सेविंग अकाउंट की तरह कई बार निकाल सकते हैं PF का पैसा!


Shanu Sharma
13 Jan 2026

कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा

    प्रोविडेंट फंड (PF) हर नौकरीपेशा व्यक्ति की मेहनत की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा होता है. हालांकि पहले इस पैसे को खुद कमाने वाले लोग बड़े मुश्किल से निकाल पाते थे.

2025 में बड़े बदलाव

    EPFO ने 2025 में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे PF निकालना बैंक से पैसे निकालने जितना सरल हो गया है.

पुराने नियम

    पहले PF निकालने के लिए 13 अलग-अलग नियम थे. किसी जरूरत के लिए 2 साल, तो कहीं 5-7 साल तक इंतजार करना पड़ता था. इससे कन्फ्यूजन और देरी होती थी.

कितना पैसा निकालना संभव?

    अब आप 75% तक पैसा आसानी से निकाल सकते हैं और कुछ खास स्थितियों में 100% भी. सबसे अच्छी बात यह है कि कम से कम 25% बैलेंस अकाउंट में रहना जरूरी है, ताकि रिटायरमेंट के लिए कुछ बच जाए.

अब क्या है नियम?

    नए नियमों के तहत ये मुख्य मौके हैं जहां आप बड़े पैमाने पर पैसा निकाल सकते हैं: 1.खुद या परिवार के इलाज के लिए, साल में 3 बार 2. खुद या बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए, पूरी सर्विस के दौरान 10 बार तक. 3. खुद, बच्चों या भाई-बहन की शादी के लिए, 5 बार तक. 4. घर खरीदने, बनाने या होम लोन चुकाने के लिए, 5 बार तक की सुविधा. 5. कुछ खास मामलों में साल में 2 बार बिना वजह बताए निकाल सकते हैं.

नौकरी छूटने पर क्या होगा?

    अगर नौकरी चली जाती है, तो तुरंत 75% पैसा निकाल सकते हैं. बाकी 25% तब निकाल पाएंगे जब 1 साल तक लगातार बेरोजगार रहें. इससे पहले ये समय सिर्फ 2 महीने था, लेकिन अब रिटायरमेंट बचत की सुरक्षा के लिए इसे बढ़ाया गया है.

पेंशन पर कोई असर?

    इन नए नियमों से आपकी EPS पेंशन पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. अगर सर्विस 10 साल से कम है, तो पेंशन भी निकाल सकते हैं. लेकिन अगर 10 साल पूरी हो चुकी हैं, तो पेंशन न निकालें. रिटायरमेंट के बाद हर महीने फिक्स पेंशन मिलेगी.

PF में पैसा छोड़ने का सबसे बड़ा फायदा

    अभी PF पर 8.25% का शानदार ब्याज मिल रहा है. अगर आप पैसा नहीं निकालते, तो कंपाउंडिंग से छोटी रकम सालों में बहुत बड़ी हो जाती है. इसलिए बहुत जरूरी होने पर ही क्लेम करना सही होगा.

More Stories