इस एक कागज को जमा नहीं किया तो रुक सकती है आपकी पेंशन!
Kuldeep Sharma
04 Jan 2026
एक चूक और रुक जाती है पेंशन
जानकारी की कमी या डॉक्यूमेंट्स में देरी से पेंशन बंद हो सकती है.
लाइफ सर्टिफिकेट नहीं तो पेंशन नहीं
समय पर जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन रोकी जा सकती है. यह दस्तावेज सभी पेंशनधारकों के लिए जरूरी होता है.
क्या है जीवन प्रमाण पत्र?
यह प्रमाण देता है कि पेंशनभोगी जीवित है और सही व्यक्ति को पेंशन मिल रही है.
कब तक जमा करना है जरूरी
हर साल 1 से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होता है. जमा न करने पर पेंशन रोकी जा सकती है.
अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं
जीवन प्रमाण पत्र आधार-बायोमेट्रिक और पोस्ट ऑफिस एजेंट से प्रक्रिया आसान.
उम्र का प्रमाण होना भी जरूरी
आधार, वोटर ID, जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट जैसे दस्तावेज भी उम्र के प्रमाण के लिए जरूरी और मान्य दस्तावेज होते हैं.
PPO नंबर के बिना अटक सकता है काम
पेंशन से जुड़ा हर अपडेट PPO नंबर से जुड़ा होता है. इस नंबर के बिना भी पेंशन लेने में परेशानी हो सकती है.
पता और बैंक डिटेल्स भी अहम
निवास प्रमाण, बैंक पासबुक, IFSC और खाता नंबर जरूरी होता है. ये दस्तावेज भी अहम होते हैं.
समय पर डॉक्यूमेंट्स बिना रुकावट पेंशन
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स समय पर जमा कर पेंशन बंद होने से बचें.