कभी कमाए थे 1.9 अरब डॉलर, अब कोर्ट में मौत की भीख क्यों मांग रहे नरेश गोयल?


Mohit Tiwari
2024/01/07 16:46:59 IST

मरने की भीख मांग रहे हैं

    कभी करोड़ों के मालिक नरेश गोयल आज मरने की भीख मांग रहे हैं.

आर्थर रोड जेल में हैं बंद

    जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल 538 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

70 साल के हैं नरेश गोयल

    ईडी ने उन्हें 1 सितंबर 2023 को बैंक धोखाधड़ी मामले में 70 साल के नरेश गोयल गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही वो मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है.

नरेश गोयल की तबियत है खराब

    पिछले दिनों कोर्ट में पेशी के दौरान नरेश गोयल ने जज के सामने कहा कि उनकी तबियत काफी खराब है और उनके लिए खड़े हो पाना भी मुश्किल है.

पत्नी का कैंसर एडवांस स्टेज में

    रोते-रोते हुए नरेश गोयल ने कहा कि उनकी पत्नी कैंसर के एडवांस स्टेज में है और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है.

मरने की मांग रहे हैं भीख

    कभी जेट एयरवेज के मालिक रहे नरेश गोयल ने कहा है उन्हें अस्पताल भेजने के बजाए जेल में ही मरने दिया जाए.

कोर्ट ने दिया ख्याल का भरोसा

    कोर्ट ने उनकी हालत देखकर उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके सेहत का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

जेट एयरवेज के थे मालिक

    साल 1993 में नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने मिलकर जेट एयरवेज की स्थापना की थी.

कर्ज के जाल में फंस गए थे

    कर्ज न चुका पाने के कारण अप्रैल 2019 ने उन्हें जेट एयरवेज की सेवाएं बंद करनी पड़ी थी.

1.9 अरब डॉलर की थी संपत्ति

    फोर्ब्स के अनुसार नरेश गोयल की साल 2012 तक 1.9 अरब डॉलर की संपत्ति थी.

Credit: pexels

अमीर के बन गए कंगाल

    नरेश गोयल भारत के 16वें सबसे अमीर शख्स थे, लेकिन एक गलती ने उन्हें अमीर से कंगाल बना दिया.

More Stories